Search

कंटेनमेंट जोन क्षेत्र के लोगों ने बैरियर तोड़ा,कोरोना पॉजिटिव मरीज होम आइसोलेशन से निकल नगर प्रशासक से उलझा

Koderma:  झुमरीतिलैया के स्टेशन रोड के पास एक ही घर के कई लोग कोविड पॉजिटिव पाए गए थे. नगर परिषद ने उस रोड को कंटेनमेंट जोन बनाकर घेर दिया था. लेकिन उस इलाके के लोगों ने कंटेनमेंट जोन का घेरा तोड़ दिया. बांस-बल्ली को उखाड़ दिया और बैरियर हटाने की कोशिश की. सूचना मिलते ही नगर प्रशासक कौशलेश कुमार मौके पर पहुंचे. लेकिन मुहल्ले के लोग उनके साथ उलझ पड़े.

यही नहीं कोविड पॉजिटिव मरीज भी होम आइसोलेशन नियम तोड़कर सड़क पर आ गया और व्यवस्था को लेकर नगर प्रशासक कौशलेश कुमार से तीखी बहस करने लगा. मुहल्ले के लोगों का आरोप था कि कंटेनमेंट जोन में रहने वाले लोगों के लिए कोई आवश्यक वस्तु सेवा नहीं दी जा रही है. साथ ही इलाके को सैनिटाइज भी नहीं किया जा रहा है. वहीं कोविड मरीज ने दूध, पानी और खाने पीने की सुविधा मुहैया नहीं कराये जाने की बात कही.

इधर नगर प्रशासक ने कहा कि कंटेनमेंट जोन में रहने वाले किसी को भी कोई दिक्कत थी तो उन्हें सूचना देनी चाहिए थी. सूचना मिलती तो उन्हें जरूरत की सामग्री मुहैया कराई जाती, लेकिन लोगों ने जबरदस्ती बैरियर हटाने का प्रयास किया जो गलत है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp