Search

बेरमो में विधवा का घर तोड़े जाने पर लोगों ने पुलिस के खिलाफ किया प्रदर्शन

बोकारो कोलियरी पीओ को हटाने की मांग

Bermo: बेरमो के गांधीनगर थाना क्षेत्र के फ्राइडे बाजार घांसी मुहल्ले की विधवा महिला गुड़िया देवी के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने बोकारो कोलियरी पीओ राजीव कुमार सिंह और थानेदार दानिश इकबाल की बर्खास्तगी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया.  इसके बाद महाप्रबंधक को संयुक्त हस्ताक्षरित मांगपत्र दिया.

इसे भी पढ़ें – घर">https://lagatar.in/ranchi-rpf-handed-over-a-minor-boy-who-ran-away-from-home-to-family-members/77494/">घर

से रुपये लेकर भागे नाबालिग को रांची RPF ने परिजनों को सौंपा

पुलिस से विधिसम्मत कार्रवाई की अपेक्षा होती है

बताया जाता है कि गुड़िया देवी अपने पुनर्वासित जमीन पर गुमटी बना रही थी. इसे पीओ राजीव सिंह के कहने पर थाना प्रभारी दानिश इकबाल ने तोड़वा दिया. लोगों की नाराजगी इस बात को लेकर है कि पीओ को आपत्ति थी तो उन्हें भू संपदा पदाधिकारी को जानकारी देनी चाहिये थी. थाना प्रभारी ने भी बिना एसडीओ से आदेश लिए तोड़ दिया. जबकि पुलिस से विधिसम्मत कार्रवाई की अपेक्षा होती है.

इसे भी पढ़ें – पीएम">https://lagatar.in/mamta-denies-allegation-of-pms-waiting-for-30-minutes-says-i-had-to-wait-myself/77285/">पीएम

मोदी को 30 मिनट इंतजार कराने के आरोप को गलत बताया ममता ने, कहा, मुझे खुद इंतजार करना पड़ा

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि दलित महिला को जब तक न्याय नहीं मिलेगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा. इसकी जानकारी सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और विधायक कुमार जयमंगल सिंह को दिया जाएगा. उनसे न्याय दिलाने की दिशा में पहल करने का आग्रह किया जाएगा. इस प्रदर्शन में किशोरी शर्मा, नन्हे मल्लिक, राजू मिश्रा, सुधीर सिंह, मुन्ना सिंह, गणपत रविदास, रंजीत घांसी, दीपक गोप, आनंद घांसी, रूबी देवी, भादो देवी, पिंकी देवी, बुंदो देवी, संतोषी देवी, अन्नू कुमारी, सागर घांसी, धर्मा घांसी, धर्मेंद्र घांसी और आकाश घांसी शामिल थे.

इसे भी पढ़ें –क्या">https://lagatar.in/does-mamata-banerjee-only-do-politics/77207/">क्या

सियासत सिर्फ ममता बनर्जी ही करती हैं ?

[wpse_comments_template]

Follow us on WhatsApp