ने मैनेजर के पदों पर निकाली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन
बछड़े की हुई मौत
बताया जाता है कि दो सप्ताह पहले रामदास महतो के भैंस के बछड़े को पागल कुत्ते ने काट लिया था. लेकिन उस समय ग्रामीणों को पता नहीं चला. बछड़ा भैंस का दूध पीता रहा. ग्रामीण भी उस भैंस के दूध पीते रहे. इधर जब भैंस बीमार हुई और बछड़े की भी मौत हो गई तब मामला लोगों को समझ में आया. इस लेकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. देखें वीडियो-लोगों ने लिया इंजेक्शन
गांव में दशहत फैल गयी. तब गांव के 35 लोगों ने पागल कुत्ते की वजह से सदर अस्पताल पहुंचकर एंटी रेबीज इंजेक्शन लगवाया. बताया जाता है कि पागल कुत्ते द्वारा बछड़े को काटने के बाद बछड़ा पागल हो गया. फिर उसकी मौत हो गई. उसके बाद भैंस भी पागल हो गई. ग्रामीणों में अब भी दशहत है. वे अपनी सुरक्षा को लेकर भयभीत हैं. इसे भी पढ़ें- ड्राई">https://lagatar.in/10-lakh-people-still-addicted-to-dry-state-bihar-facts-come-in-national-survey/40312/">ड्राईस्टेट बिहार में अब भी 10 लाख लोगों को नशे की लत, राष्ट्रीय सर्वेक्षण में आये फैक्ट्स
Leave a Comment