Petarwar (Bokaro) : झारखण्ड राज्य कृषि उत्पादन एवं पशुधन विपणन विधेयक 2022 के तहत दो फीसदी उत्पाद शुल्क लगाने के विरोध में व्यावसायिक संघ पेटरवार के दुकानदारों ने बुधवार को आक्रोश रैली निकाली. इस दौरान दुकानदारों ने अपने दुकानों को बंद भी रखा. व्यवसायियों ने हाथों में विरोध की तख्तियां व काला झंडा लेकर मार्च किया. रैली पेटरवार बाजार टांड़, तेनु चौक, न्यू बस स्टैंड सहित विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी. व्यवसायियों ने अफसरशाही नहीं चलेगी, झारखण्ड सरकार होश में आओ, काला कानून वापस लो, कृषि धन विधेयक वापस लेना होगा जैसे नारे लगाये.

व्यवसायी मनोज कुमार गुप्ता ने कहा कि इस विधेयक से झारखण्ड राज्य के खाद्यानों पर सीधा असर पड़ेगा. जिससे महंगाई के साथ अफसरशाही व भ्रष्टाचार भी बढ़ेगा. पूर्व में राज्य की भाजपा सरकार ने इस विधेयक को समाप्त दिया गया था, दोबरा इस शुल्क को लागू करना अव्यवहारिक है. रैली में संदीप अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, राकेश सेठी, भोलू जैन, रिंकू जैन, विक्की गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : बोकारो : 9 फरवरी से प्रखंडों में विशेष दिव्यांग शिविर का होगा आयोजन : डीसी


