तेल कंपनियां हर दिन 30 से 35 पैसे बढ़ा रहे दाम
IOCL की वेबसाइट के मुताबिक, पेट्रोल के दामों में 30 पैसे का इजाफा हुआ है. जबकि डीजल 35 पैसे महंगा हो गया है. बता दें कि दोनों की ईंधन के दामों में हर दिन 30-35 पैसे तक की बढ़ोतरी हो रही है. जिसके कारण हर दिन दोनों ईंधनों के दाम आसमान छू रहे हैं. पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने के कारण ट्रांसपोर्टिंग चार्जेस भी बढ़ गये हैं. जिसके कारण सभी चीजों की कीमतों में इजाफा हो रहा है. साथ ही साथ महंगाई भी बढ़ रही है. इसे भी पढ़े : ">https://lagatar.in/lt-gen-faiz-hameed-discharged-nadeem-anjum-appointed-new-chief-of-pakistani-intelligence-agency-isi/">लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद की छुट्टी, नदीम अंजुम बने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के नये चीफ
26 राज्यों में पेट्रोल 100 के पार
ईंधनों के दामों में इजाफा के बाद दिल्ली में पेट्रोल 103.24 रुपये बिक रहा है. जबकि मुंबई में पेट्रोल की कीमत 109.25 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. देश के चारों महानगरों की तुलना करें तो सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल मुंबई में बिक रहा है. बता दें कि अक्टूबर माह में यानी सिर्फ सात 7 दिनों में ही पेट्रोल 1.60 महंगा हो गया है. वहीं डीजल के दाम 1.90 रुपये बढ़े हैं.प्रमुख महानगरों में पेट्रोल-डीजल का भाव
शहर का नाम | पेट्रोल | डीजल |
दिल्ली | 103.24 | 91.77 |
मुंबई | 109.25 | 99.55 |
कोलकाता | 103.94 | 94.88 |
चेन्नई | 100.75 | 96.26 |
श्रीगंगानगर | 115.23 | 105.72 |
अनूपपुर | 114.58 | 103.40 |
परभणी | 111.81 | 100.48 |
भोपाल | 111.76 | 100.80 |
जयपुर | 110.29 | 101.18 |
24 सितंबर से अबतक डीजल 3.15 और पेट्रोल 2.10 रुपये महंगा
बता दें कि स्थानीय करों के आधार पर राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें अलग-अलग होती हैं. अक्टूबर में हफ्ते भर में हर दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि हो रही है. 24 सितंबर से अब तक डीजल की कीमत में 3 रुपये 15 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो चुकी है. जबकि पेट्रोल 28 सितंबर से अब तक 2 रुपये 10 पैसे प्रति लीटर महंगा हो चुका है. इस महीने में अब तक सिर्फ एक दिन (04 अक्टूबर) पेट्रोल-डीजल के रेट स्थिर रहे हैं. इसे भी पढ़े : भोजपुरी">https://lagatar.in/bhojpuri-actress-rani-chatterjee-turned-down-the-offer-of-bigg-boss-revealed-about-the-show/">भोजपुरीएक्ट्रेस रानी चटर्जी ने ठुकराया बिग बॉस का ऑफर, शो को लेकर कह दी बड़ी बात
10 महीने में पेट्रोल 19.27 और डीजल 17.71 रुपये हुआ महंगा
जनवरी से अबतक की बात करें तो 1 जनवरी को पेट्रोल की कीमत 83.97 थी. अब यह बढ़कर 103.24 रुपये हो गया है. इस तरह 10 महीने में पेट्रोल 19.27 रुपये महंगा आ है. डीजल की बात करें तो जनवरी में इसकी कीमत 74.12 रुपये थी. अब इसकी कीमत बढ़कर 91.83 रुपये हो गयी है. यानी डीजल के दामों में 17.71 रुपये का इजाफा हुआ है.आने वाले दिनों में 2-3 रुपये महंगा होगा पेट्रोल-डीजल
IIFL सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अनुज गुप्ता का कहना है कि कच्चे तेल की मांग बढ़ने के कारण इसके दाम 80 डॉलर के पार निकल गये हैं. आने वाले दिनों में यह 90 डॉलर तक जा सकता है. इससे पेट्रोल-डीजल की कीमत में 2 से 3 रुपये तक की बढ़ोतरी हो सकती है. इसे भी पढ़े : नवरात्र">https://lagatar.in/mother-shailputri-is-worshiped-on-the-first-day-of-navratri-know-how-the-mother-will-be-happy/">नवरात्रके पहले दिन होती है मां शैलपुत्री की पूजा, जानें कैसे प्रसन्न होगी मां [wpse_comments_template]
Leave a Comment