Search

पेट्रोल-डीजल 29 पैसे हुआ महंगा, भोपाल में पेट्रोल की कीमत 104 रुपये पहुंची

LagatarDesk : पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार">https://lagatar.in/">लगातार

 वृद्धि का सिलसिला जारी है. तेल कंपनियों ने शुक्रवार को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी की है. वेबसाइट के अनुसार, आज पेट्रोल 29 पैसा और डीजल 28 पैसा महंगा हो गया है. इसके बाद देश के कई प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल 100 के पार बिक रहा है.

मुंबई में पेट्रोल ने मारी सेंचुरी

इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल 95.85 और डीजल 86.75 रुपये प्रति लीटर हो गया. वहीं अन्य प्रमुख शहरों की बात करें तो कोलकाता में पेट्रोल 95.80 और डीजल 89.60 रुपये बिक रहा है. मुंबई की बात करें तो यहां  पेट्रोल 101.04 और डीजल 94.15 रुपये पहुंच गया है. इसके अलावा चेन्नई में पेट्रोल 97.19 और डीजल 91.42 रुपये पहुंच गया है. इसे भी पढ़े : गुजरात">https://lagatar.in/in-the-eyes-of-the-gujarat-sahitya-akademi-the-poem-written-on-the-dead-bodies-flowing-in-the-ganges-is-chaotic-in-the-editorial-termed-literary-naxal/86518/">गुजरात

साहित्य अकादमी की नजर में गंगा में बहते शवों पर लिखी कविता अराजक, संपादकीय में साहित्यिक नक्सल करार दिया

भोपाल में पेट्रोल की कीमत 104 रुपये पहुंची

भोपाल में पेट्रोल 104.01 रुपये और डीजल 95.35 रुपये प्रति लीटर है. वहीं रांची की बात करें तो यहां पेट्रोल 92.08 और डीजल 91.58 रुपये प्रति लीटर हो गया है. बेंगलुरु में पेट्रोल 99.05 और डीजल 91.97 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. पटना में पेट्रोल 97.95 और डीजल 92.05 रुपये प्रति लीटर हो गया.

जनवरी से अबतक 12.14 रुपये महंगा हुआ पेट्रोल

चार मई के बाद से पेट्रोल और डीजल के दाम में 22वीं बार वृद्धि हुई है. इसके बाद पेट्रोल 5.15 और डीजल 5.74 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया. केवल मई में पेट्रोल-डीजल के दाम 16 बार बढ़े हैं. दिल्ली में मई में पेट्रोल 3.83 और डीजल 4.42 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ. वहीं जून में अबतक 6 बार दाम बढ़ चुके हैं. जून में पेट्रोल 1.66 रुपये महंगा हुआ. जबकि डीजल 1.60 रुपये महंगा हुआ. साल 2021 में अब तक कीमतें 48 बार बढ़ी हैं. इस दौरान पेट्रोल 12.14 रुपये महंगा हुआ. इसे भी पढ़े : पेट्रोल-डीजल">https://lagatar.in/congress-protests-across-the-country-today-against-the-prices-of-petrol-and-diesel/86509/">पेट्रोल-डीजल

की कीमतों के खिलाफ आज देशभर में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, पीएम मोदी सहित केंद्रीय मंत्रियों को साइकिलें भेजीं

 पिछले 7 सालों में पेट्रोल-डीजल के दाम

हर साल पेट्रोल-डीजल महंगा ही होता जा रहा है. लेकिन पिछले सात सालों में कीमतों में भारी इजाफा हुआ है.  
साल पेट्रोल (रुपये) डीजल (रुपये)
2014-15 66.09 50.32
2015-16 61.41 46.87
2016-17 64.70 53.28
2017-18 69.19 59.08
2018-19 78.09 69.18
2019-20 71.05 60.02
2020-21 76.32 66.12
11 जून 2021 95.85 86.75

पेट्रोल-डीजल की कीमतों के खिलाफ आज देशभर में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

देशभर में  बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामों के खिलाफ अपना विरोध जताने के लिए कांग्रेस आज यानी 11 जून को सभी पेट्रोल पंपों पर प्रदर्शन करेगी. पार्टी सूत्रों के अनुसार  कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, महासचिव हरीश रावत, प्रवक्ता पवन खेड़ा समेत अन्य नेता दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में पेट्रोल पंपों के निकट सांकेतिक विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे. इसे भी पढ़े : सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-11-june-jac-10th-12th-exam-canceled-one-death-due-to-thanka-two-jawans-found-intoxicated-suspended-75-kg-opium-recovered/86451/">सुबह

की न्यूज डायरी |11 जून | जैक 10वीं-12वीं की परीक्षा रद्द | ठनका से एक की मौत| नशे में मिले दो जवान निलंबित | 75Kg अफीम बरामद | सुशांत के पिता की अर्जी खारिज | सहित अन्य खबरें व कई वीडियो |

SMS के जरिए आप भी पता कर सकते हैं  पेट्रोल-डीजल  के दाम

इंडियन ऑयल ने पेट्रोल-डीजल के दाम पता करने की सुविधा दी है. आप SMS के जरिये दाम जान सकते हैं. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको RSP के साथ अपने शहर का कोड टाइप कर 9224992249 नंबर पर SMS भेजना होगा. हर शहर का कोड अलग होता है. अपने शहर का कोड आप IOCL की वेबसाइट से देख सकते हैं।   [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp