Search

फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, राजस्थान में पेट्रोल 109 रुपये, 4 मई से अबतक डीजल 7.45 रुपया हुआ महंगा

LagatarDesk : सरकारी तेल कंपनियां हर दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि कर रहे हैं. एक दिन की राहत के बाद आज फिर पेट्रोल 27-28 पैसे महंगा हो गया है. वहीं डीजल की कीमत 26-28 पैसे प्रति लीटर तक बढ़े हैं.  बता दें कि इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमत घटी है. देश की राजधानी दिल्‍ली में पेट्रोल की कीमत 97.50 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं डीजल की कीमत 88.23 रुपये प्रति लीटर हो गयी है.

4 मई से अबतक पेट्रोल 7.18 रुपये हुआ महंगा

बता दें 4 मई के बाद से अब तक पेट्रोल-डीजल के दाम में 28 बार बढ़ोतरी हुई है. इस दौरान पेट्रोल 7.18 रुपये प्रति लीटर और डीजल 7.45 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है. देश के कई शहरों में पेट्रोल और डीजल ने सेंचुरी लगा चुके हैं.

प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

 
शहर पेट्रोल (रु) डीजल(रु)
राजस्थान 108.67 101.40
मध्य प्रदेश 108.30 99.31
महाराष्ट्र के परभनी 104.73 95.31
भोपाल 105.72 96.93
बेंगलुरु 100.76 93.54
हैदराबाद 101.33 96.17
जयपुर 104.17 97.27
दिल्ली 97.50 88.23
मुंबई 103.63 95.72
चेन्नई 98.65 92.83
कोलकत्ता 97.38 91.08
पटना 99.55 93.56
रांची 93.25 93.13

जून में अबतक 12 दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

आपको बता दें कि 1 जून से लेकर 21 जून तक 12 बार दाम बढ़े हैं. 21 दिनों में पेट्रोल के दाम 3.27 रुपये महंगा हो गया. जबकि डीजल 3.12 रुपये महंगा हो गया है.  
तारीख (जून) पेट्रोल (पैसे) पेट्रोल की कीमत डीजल (पैसे) डीजल की कीमत
1 26 94.49 23 85.38
2 94.49 85.38
3 94.49 85.38
4 27 94.76 28 85.66
5 94.76 85.66
6 27 95.03 29 85.95
7 28 95.31 27 86.22
8 95.31 86.22
9 25 95.56 25 86.47
10 95.56 86.47
11 29 95.85 30 86.77
12 27 96.12 23 87
13 96.12 87
14 29 96.41 30 87.30
15 96.41 87.30
16 25 96.66 15 87.45
17 96.66 87.45
18 27 96.93 28 87.73
19 - 96.93 - 87.73
20 29 97.22 28 88.01
21 28 97.5 26 88.27
1 से 18 जून तक कितने बढ़े दाम 3.27   3.12  

हर दिन सुबह 6 बजे बदलती हैं कीमतें

बता दें कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हर दिन सुबह 6 बजे बदलता है. सुबह 6 बजे से ही नयी दरें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाते हैं. इसे भी पढ़े : नारद">https://lagatar.in/narada-sting-case-mamta-appeals-in-supreme-court-for-refusing-to-take-affidavit-by-calcutta-high-court-hearing-today/93383/">नारद

स्टिंग केस : कलकत्ता उच्च न्यायालय के हलफनामा लेने से मना करने पर ममता की सुप्रीम कोर्ट में गुहार, सुनवाई आज

एसएमएस के जरिये चेक कर सकते हैं पेट्रोल-डीजल के भाव

देश की तीनों ऑयल मार्केटिंग कंपनी HPCL, BPCL और IOC  हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के दामों में बदलाव करते हैं. आप नये रेट्स वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं. वहीं आप  मोबाइल फोन पर एसएमएस के जरिए भी दाम जान सकते हैं. आपको RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 9224992249 पर एसएमएस करना होगा. इसे भी पढ़े :सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-june-22-vaccine-to-80-lakhs-on-yoga-day-bijapur-attack-nia-did-the-case-amarnath-yatra-cancel/93343/">सुबह

की न्यूज डायरी | 22 जून | योग डे पर 80 लाख को वैक्सीन| बीजापुर हमले में केस| अमरनाथ यात्रा रद्द|बिहार-7 बजे खुलेंगी दुकानें |सहित अन्य खबरें व कई वीडियो | [wpse_comments_template]  
Follow us on WhatsApp