Search

लगातार दूसरे दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, 80 पैसे महंगे हुए ईंधन, रांची में पेट्रोल 100 के पार

LagatarDesk : सरकारी तेल कंपनियों ने लगातार दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल के दाम में इजाफा किया है. आज फिर से पेट्रोल-डीजल 80 पैसे महंगा हुआ है. इससे पहले मंगलवार को भी तेल कंपनियों ने ईंधन के दामों में 80 पैसे की बढ़ोतरी की है. दिल्ली में आज पेट्रोल 97.01 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं डीजल की कीमत 88.27 रुपये प्रति लीटर हो गयी है.

मुंबई में पेट्रोल की कीमत 111 रुपये के पार 

मुंबई में पेट्रोल के दाम 111.67 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गये हैं. जबकि एक लीटर डीजल 95.85 रुपये में बिक रहा है. कोलकाता में पेट्रोल 106.34 रुपये प्रति लीटर व डीजल 91.42 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. इसके अलावा चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 102.91 रुपये प्रति लीटर हो गयी है. वहीं डीजल की कीमत 92.95 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. इसे भी पढ़े : पूर्णिया">https://lagatar.in/purnia-fire-broke-out-in-plywood-factory-10-fire-tenders-engaged-in-extinguishing/">पूर्णिया

: प्लाईवुड फैक्ट्री में लगी आग, दमकल की 10 गाड़ियों काबू पाने में जुटी

अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल के रेट

शहर का नाम पेट्रोल रुपये/लीटर डीजल रुपये/लीटर
पोर्ट ब्लेयर 84.3 78.52
चंडीगढ़ 95.8 82.37
आगरा 96.65 88.17
लखनऊ 96.87 88.42
दिल्ली 96.21 87.47
नोएडा 97.1 88.63
रांची 100.14 93.24
बेंगलुरु 102.26 86.58
चेन्नई 102.91 92.95
कोलकाता 106.34 91.42
पटना 107.55 92.69
जयपुर 108.81 92.35
भोपाल 108.98 92.52
मुंबई 111.67 95.85
श्रीगंगानगर 113.87 96.91

चुनावी नतीजे आने के 12 दिन के बाद से बढ़ने लगे ईंधन के दाम

बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच तकरीबन महीनेभर से चल रही जंग का असर दुनियाभर में पेट्रोल-डीजल की कीमत पर पड़ा है. पिछले कुछ दिनों में इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में उबाल आया है. ऐसे में आशंका जताई जा रही थी कि देश में पांच राज्यों के चुनाव के नतीजे आने के बाद पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी हो सकती है. 10 मार्च को आये नतीजों के बाद 22 मार्च से पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ने लगीं. इसे भी पढ़े : सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-23-march-2022/">सुबह

की न्यूज डायरी।।23 MAR।।हेमंत की अध्यक्षता में UPA की बैठक।।मामूली विवाद में युवक को मारी गोली।।सीएम ने CS,DGP से की बात।।लातेहार में क्या बोले टिकैत।।उद्धव के रिश्तेदार के घर ED की रेड।।समेत कई खबरें और वीडियो

नवंबर में पेट्रोल पर 5 और डीजल पर 10 रुपये कम हुई थी एक्साइज ड्यूटी

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने पिछले साल नवंबर में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर जनता को बड़ी राहत दी थी. सरकार ने पेट्रोल पर पांच रुपये और डीजल पर 10 रुपये एक्साइज ड्यूटी में कटौती की थी. इसके बाद सरकारी तेल कंपनियों ने करीब 137 दिनों तक पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़ाये थे. [wpse_comments_template]  
Follow us on WhatsApp