Pirtand (Giridih) : पीरटांड़ प्रखंड के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अशोक कुमार ने सोमवार 26 जून को प्रखंड के कई जन वितरण प्रणाली दुकानों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षम के दौरान पीडीएस दुकानों की संपूर्ण व्यवस्था का जायजा लेते हुए उपभोक्ताओं और डीलरों से भी ज़रूरी जानकारी ली. एमओ ने पालगंज पंचायत स्थित पीडीएस दुकानों के संचालक मनोरंजन गंगा स्वयं सहायता समूह हेठटोला, रतन लाल यादव सहित अन्य पीडीएस दुकानों का औचक निरीक्षण किया. इस क्रम में एमओ ने स्टॉक और पंजी के साथ-साथ खाद्यान्न के उठाव और वितरण पंजी का अवलोकन कर इलेक्ट्रॉनिक तराजू का भी सत्यापन किया. उन्होंने सभी विक्रेताओं को पारदर्शिता के साथ उपभोक्ताओं को सही वजन के साथ खाद्यान्न देने का निर्देश दिया.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : एनडीए में रालोजपा मांगेगी अपनी भागीदारी
Leave a Reply