खरसावां शहीद स्थल को पर्यटन के नक्शे में सी-श्रेणी से ए-श्रेणी में लाने की बनी योजना

Saraikela / Kharsawan : खरसावां के शहीद स्थल के पर्यटकीय विकास को लेकर खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने ग्रामीण विकास विभाग के विशेष प्रमंडल के अभियंता व शहीद स्थल से जुड़े स्थानीय संगठनों के साथ बैठक शनिवार को बैठक की. बैठक के पश्चात विधायक दशरथ गागराई ने बताया कि खरसावां के ऐतिहासिक शहीद स्थल का जल्द ही जीर्णाेद्धार कर कायाकल्प किया जायेगा. खरसावां का शहीद स्थल वर्तमान में जिला के सी-श्रेणी के पर्यटन स्थलों की सूची में है. इसे ए-श्रेणी के पर्यटन स्थल की सूची में लाना है. इसको लेकर कार्य योजना तैयार की जा रही है. शहीद स्थल का सौंदर्यीकरण कर इसका पर्यटकीय विकास करना है. योजना तैयार करने को लेकर सभी से राय ली गयी. उन्होंने कहा कि खरसावां की पहचान अब शहीद स्थल से होगी. बाहर से लोग इसे देखने आयेंगे. इसके लिये योजना का प्रस्ताव लिया जा रहा है. पूरे शहीद पार्क के भीतर व बाहरी क्षेत्र का सौंदर्यीकरण कर पर्यटन स्थल के रुप में विकसित किया जायेगा. म्यूजियम, ऑडिटरियम बनाने की योजना है. शहीद स्थल से संबंधित डॉक्युमेंट्री बनाकर प्रदर्शित की जायेगी. स्वागत द्वार से लेकर शहीद स्थल के अंदर आवश्यकता अनुसार निर्माण किया जायेगा.
Leave a Comment