Search

खरसावां शहीद स्थल को पर्यटन के नक्शे में सी-श्रेणी से ए-श्रेणी में लाने की बनी योजना

Saraikela / Kharsawan : खरसावां के शहीद स्थल के पर्यटकीय विकास को लेकर खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने ग्रामीण विकास विभाग के विशेष प्रमंडल के अभियंता व शहीद स्थल से जुड़े स्थानीय संगठनों के साथ बैठक शनिवार को बैठक की. बैठक के पश्चात विधायक दशरथ गागराई ने बताया कि खरसावां के ऐतिहासिक शहीद स्थल का जल्द ही जीर्णाेद्धार कर कायाकल्प किया जायेगा. खरसावां का शहीद स्थल वर्तमान में जिला के सी-श्रेणी के पर्यटन स्थलों की सूची में है. इसे ए-श्रेणी के पर्यटन स्थल की सूची में लाना है. इसको लेकर कार्य योजना तैयार की जा रही है. शहीद स्थल का सौंदर्यीकरण कर इसका पर्यटकीय विकास करना है. योजना तैयार करने को लेकर सभी से राय ली गयी. उन्होंने कहा कि खरसावां की पहचान अब शहीद स्थल से होगी. बाहर से लोग इसे देखने आयेंगे. इसके लिये योजना का प्रस्ताव लिया जा रहा है. पूरे शहीद पार्क के भीतर व बाहरी क्षेत्र का सौंदर्यीकरण कर पर्यटन स्थल के रुप में विकसित किया जायेगा. म्यूजियम, ऑडिटरियम बनाने की योजना है. शहीद स्थल से संबंधित डॉक्युमेंट्री बनाकर प्रदर्शित की जायेगी. स्वागत द्वार से लेकर शहीद स्थल के अंदर आवश्यकता अनुसार निर्माण किया जायेगा.

एक सप्ताह में भेजा जायेगा योजना का प्रस्ताव: संजय कुमार

विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता संजय कुमार ने बताया कि शहीद स्थल का सौंदर्यीकरण व पर्यटकीय विकास के लिये योजना तैयार कर सरकार के पास भेजा जायेगा. अगले एक सप्ताह में प्रस्ताव बनाकर सरकार के पास भेज दिया जायेगा. मौके पर मुख्य रुप से आदि संस्कृति एवं विज्ञान संस्थान के दामोदर सिंह हांसदा, गुरुचरण बांकिरा, बाबूराम सोय, आदिवासी हो समाज समासभा के जिलाध्यक्ष सावित्री कुदादा, लाल सिंह सोय, रामलाल हेंब्रम, अजय सामड, राउतु हाईबुरु, विजय बोदरा, विधायक प्रतिनिधि अर्जुन गोप, ग्रामीण विकास विभाग के विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता संजय कुमार, एइ शंभूनाथ सिंह, जेई नकूल ठाकुर, प्रशांत भारती, एएसपी इंजीनियरींग के अखिलेश्वर साही आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp