Search

प्लास्टिक है प्रदूषण का मुख्य कारण : डीपी सिंह

Ranchi : आरकेडीएफ विश्वविद्यालय के प्रबंध निदेशक सिद्धार्थ कपूर ने UGC">https://lagatar.in/coronaalert-wear-masks-if-you-leave-your-home-more-than-2-lakh-fine-recovered-from-415-people-on-march-18-in-ranchi-2/39297/">UGC

के अध्यक्ष प्रोफेसर डीपी सिंह जी के साथ भेंट की.  इस मुलाकात में श्री कपूर ने विभिन्न मुख्य मुद्दों पर चर्चा की. वार्ता में उन्होंने नयी शिक्षा नीति और शोध कार्यों के बारे में बात की. इसे भी पढ़ें : बंगाल">https://lagatar.in/coronaalert-wear-masks-if-you-leave-your-home-more-than-2-lakh-fine-recovered-from-415-people-on-march-18-in-ranchi-2/39297/">बंगाल

में केंद्रीय मंत्रियों, सांसदों के कार्यक्रमों पर हमले से भड़की बीजेपी

प्लास्टिक की वजह से हो रहे हैं प्रदूषण

हरिद्वार में आयोजित हो रहे कुंभ मेले पर चर्चा करते हुए श्री कपूर ने पर्यावरण को पॉलिथीन मुक्त बनाने  के लिए उठाए गए कारगर कदम के संदर्भ में प्रोफेसर डीपी सिंह से बातचीत की. सिद्धार्थ कपूर जी के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए प्रोफेसर डीपी सिंह ने कहा कि प्लास्टिक मुक्त महाकुम्भ बनाने का लक्ष्य सराहनीय है. उन्होंने कहा कि पॉलिथीन प्रदूषण का मुख्य कारण है. पॉलिथीन की वजह से हो रहे  प्रदूषण को  देखते हुए आरकेडीएफ  यूनिवर्सिटी के प्रबंध निदेशक ने महाकुम्भ को प्लास्टिक मुक्त बनाने का एक पहल की है. इसे भी पढ़ें : CoronaAlert:">https://lagatar.in/coronaalert-wear-masks-if-you-leave-your-home-more-than-2-lakh-fine-recovered-from-415-people-on-march-18-in-ranchi/39290/">CoronaAlert:

घर से निकलें तो मास्क जरूर पहनें, रांची में 18 मार्च को 415 लोगों से 2 लाख से अधिक जुर्माने की वसूली

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp