Search

पीएम आवास योजना ( ग्रामीण ) : 7901 लाभुकों  को अब तक नहीं मिली पहली किस्त

Ranchi : प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के चालू वित्तीय वर्ष 2020-21 में कुल 3,53,666  आवासों का लक्ष्य रखा गया है. इसके विरुद्ध अबतक 3,45,881 आवास स्वीकृत किये गये हैं. जिन आवासों को स्वीकृति मिल गयी उन्हें अब तक प्रथम किस्त निर्गत नहीं की गयी है. राज्य में 7901 लाभुकों को आवास स्वीकृत होने के बाद भी प्रथम किस्त नहीं मिली है. वहीं राज्य के 11 जिलों में 2868 आवासों की स्वीकृति अबतक लंबित है. लंबित आवासों की स्वीकृति 31 अगस्त तक हर हाल में किया जाना था. इसे भी पढ़ें -बिहारः">https://lagatar.in/bihar-demand-for-caste-census-tejashwi-will-send-reminder-to-pm-modi/">बिहारः

जातिगत जनगणना की मांग, पीएम मोदी को रिमाइंडर भेजेंगे तेजस्वी

सात दिन में राशि निर्गत किये जाने का प्रावधान

आवास स्वीकृत होने के 7 दिन के भीतर लाभुकों को पहली  किस्त की राशि निर्गत किये जाने का प्रावधान है. इसके बाद भी लाभुकों को समय पर राशि निर्गत नहीं हो रही है. जुलाई तक ऐसे लाभुकों की संख्या 7901 है, जिन्हें प्रथम किस्त भी नहीं मिली. हालांकि इऩ जिलों में स्वीकृति और बैंक का सत्यापन हो चुका है. इसे भी पढ़ें -">https://lagatar.in/kisan-mahapanchayat-tikait-said-there-is-a-board-of-sail-for-india-in-the-country-the-buyers-are-ambani-adani/">

 किसान महापंचायत :  टिकैत ने कहा, देश में सेल फॉर इंडिया का बोर्ड लगा है, खरीदने वाले अंबानी-अडानी हैं  

किस जिले में कितने लाभुकों को नहीं मिली पहली किस्त

देवघर -771,दुमका -741,गोडडा - 234,जामताड़ा -116,पाकुड़ -295,पलामू-320, साहेबगंज- 460,गढ़वा – 717, पूर्वी सिंहभूम – 87, गुमला- 526,खूंटी- 27,लोहरदगा- 193, रांची-  205,सरकेला – 221,सिमडेगा- 17,पश्चिम सिंहभूम -126,बोकारो- 726,चतरा- 434,धनबाद -776, गिरिडीह – 230, हजारीबाग – 228,कोडरमा – 114,लातेहार – 334,रामगढ़- 3. [wpse_comments_template]  
Follow us on WhatsApp