Search

देश में बढ़ रही कोरोना रफ्तार पर पीएम ने जतायी चिंता, बोले- दवाई और कड़ाई दोनों जरूरी

New Delhi: देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की. पीएम ने कहा कि बीते एक हफ्ते से देश में लगातार">http://lagatar.in">लगातार

नए कोरोना के केस में बढ़ोतरी हुई है. महाराष्ट्र, गुजरात जैसे राज्य ऐसे हैं जहां सबसे अधिक मामले आए हैं. देश में वैक्सीनेशन का काम भी लगातार">http://lagatar.in">लगातार

जारी है.

वैक्सीन की बर्बादी रोकनी होगी

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसी जानकारी मिल रही है कि कई जगहों पर वैक्सीन की बर्बादी हो रही है. पीएम ने राज्यों को वैक्सीन की बर्बादी रोकने को कहा. पीएम ने आगे कहा कि हमें वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ानी होगी. पीएम ने कहा कि तेलंगाना, आध्र प्रदेश और उत्तर प्रदेश में वैक्सीन टेस्ट का आंकड़ा दस प्रतिशत तक पहुंच चुका है. इसे भी पढ़ें- कोरोना">https://lagatar.in/corona-returns-pm-modis-meeting-with-chief-ministers-begins-likely-to-take-strict-steps/38580/">कोरोना

रिटर्न्स : मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी की मीटिंग शुरू, सख्त कदम उठाये जाने की संभावना

दवाई और कड़ाई दोनों जरूरी

पीएम मोदी ने देशवासियों से अपील की वे दवाई तो लें ही, http://कोरोना

गाइडलाइन">कोरोना गाइडलाइन का पालन भी करें. पीएम ने कहा कि लोगों की लापरवाही की वजह से देश में कोरोना की रफ्तार फिर बढ़ रही है. कई राज्यों की स्थिति चिंताजनक हो गई है.

पुराने नियमों का पालन जरूरी

http://पीएम

नरेंद्र मोदी">पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि कोरोना से बचाव के लिए हमें विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है. साथ ही पुराने कोरोना गाइडलाइन का पालन भी किया जाना जरूरी है. जिससे कोरोना के प्रसार को रोका जा सके.

पीआइबी ने की पीसी

पीएम मोदी के संबोधन के बाद पीआइबी ने भी कोरोनो के बढ़ते केस को लेकर पीसी की. इसमें मुख्य रूप से निम्नलिखित बातों को कहा गया.
  • भारत में रोजाना स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या, नए मामलों की संख्या से लगातार 44वें दिन ज्यादा दर्ज हुई.
  • पिछले 24 घंटों में 43,851 स्वस्थ हुए जबकि 30,548 नए मामले सामने आए.
  • देश में सक्रिय संक्रमण के मामले घटकर 4.65 लाख पहुंचे.
  • बुधवार को रिकवरी दर में सुधार के बाद 93.27 पहुंची.
  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में एक पुनरीक्षण बैठक में कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर काबू पाने के लिए कई जरूरी कदम उठाने का आदेश दिया.
इसे भी देखें-

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp