Search

पाकुड़ सड़क हादसे पर पीएम ने व्यक्त किया दुख, मुआवजे की घोषणा

Pakur/Ranchi : पाकुड़ से लिट्टीपाड़ा-आमड़ापाड़ा जाने वाली सड़क में हुई भीषण दुर्घटना पर पीएम नरेंद्र मोदी और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुख प्रकट किया है. मृतकों और घायलों के लिए पीएम मोदी ने मुआवजे की घोषणा की है. मृतक के परिजनों को दो लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए देने की घोषणा की. वहीं पाकुड़ सड़क दुर्घटना पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि इस हृदयविदारक खबर से मन अत्यंत व्यथित है. परमात्मा दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर पीड़ित परिवारों को दुःख की घड़ी सहन करने की शक्ति दे. सीएम ने घायलों को समुचित इलाज प्रदान करने का भी जिला प्रशासन को उचित निर्देश दिए.   इसे भी पढ़ें –पाकुड़">https://lagatar.in/pakur-fierce-collision-between-truck-and-bus-10-killed/">पाकुड़

: ट्रक और बस के बीच भीषण टक्कर, 10 लोगों की मौत
https://twitter.com/HemantSorenJMM/status/1478612805418827779

भीषण हादसे में 10 लोगों की हुई मौत

बता दें कि पाकुड़ में बुधवार की सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई. हादसा लिट्टीपाड़ा-अमड़ापाड़ा मुख्य सड़क पर पडेरकोला के समीप हुआ. बताया जा रहा है कि बस पाकुड़ से दुमका जा रही थी. बस में करीब 40 से अधिक लोग सवार थे. इसमें करीब 25 लोग घायल हुए हैं. बस की बॉडी को काटकर लोगों को बाहर निकाला जा रहा है. दुर्घटना में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ने का अनुमान है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस और LPG सिलेंडर से भरे ट्रक में जोरदार टक्कर हुई. तेज रफ्तार वाले सिलेंडर लदे ट्रक ने बस में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए. इतनी बड़ी संख्या में लोगों की मौत के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. इसे भी पढ़ें –अलका">https://lagatar.in/alka-mittal-became-the-first-woman-cmd-of-ongc-got-additional-charge-of-6-months/">अलका

मित्तल बनीं ओएनजीसी की पहली महिला सीएमडी, 6 महीने का मिला अतिरिक्त प्रभार
[wpse_comments_template]  
Follow us on WhatsApp