I am anguished by the bus accident in Pakur, Jharkhand. In this sad hour, condolences to the bereaved families. May the injured recover soon: PM @narendramodi
">https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Etfw">@narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) January">https://twitter.com/PMOIndia/status/1478723961311535104?ref_src=twsrc%5Etfw">January
5, 2022
इसे भी पढ़ें –पाकुड़">https://lagatar.in/pakur-fierce-collision-between-truck-and-bus-10-killed/">पाकुड़An ex-gratia of Rs. 2 lakh each from PMNRF would be given to the next of kin of those who lost their lives in an accident in Pakur. The injured would be given Rs. 50,000: PM @narendramodi
">https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Etfw">@narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) January">https://twitter.com/PMOIndia/status/1478723963295453185?ref_src=twsrc%5Etfw">January
5, 2022
: ट्रक और बस के बीच भीषण टक्कर, 10 लोगों की मौत https://twitter.com/HemantSorenJMM/status/1478612805418827779
भीषण हादसे में 10 लोगों की हुई मौत
बता दें कि पाकुड़ में बुधवार की सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई. हादसा लिट्टीपाड़ा-अमड़ापाड़ा मुख्य सड़क पर पडेरकोला के समीप हुआ. बताया जा रहा है कि बस पाकुड़ से दुमका जा रही थी. बस में करीब 40 से अधिक लोग सवार थे. इसमें करीब 25 लोग घायल हुए हैं. बस की बॉडी को काटकर लोगों को बाहर निकाला जा रहा है. दुर्घटना में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ने का अनुमान है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस और LPG सिलेंडर से भरे ट्रक में जोरदार टक्कर हुई. तेज रफ्तार वाले सिलेंडर लदे ट्रक ने बस में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए. इतनी बड़ी संख्या में लोगों की मौत के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. इसे भी पढ़ें –अलका">https://lagatar.in/alka-mittal-became-the-first-woman-cmd-of-ongc-got-additional-charge-of-6-months/">अलकामित्तल बनीं ओएनजीसी की पहली महिला सीएमडी, 6 महीने का मिला अतिरिक्त प्रभार [wpse_comments_template]