NewDelhi : पीएम नरेंद्र मोदी को आज रविवार को कुवैत के बायन पैलेस मे गार्ड ऑफ ऑनर (द ऑर्डर ऑफ मुबारक द ग्रेट) से सम्मानित किया गया. बायन पैलेस कुवैत में सत्ता का प्रतीक माना जाता है. कई सारे देशों के दूतावास भी यहीं हैं. आज प्रधानमंत्री मोदी के कुवैत दौरे का दूसरा दिन है. जान लें कि कुवैत में भारतीय प्रवासियों की संख्या सबसे अधिक है इस वजह से भी भारत और कुवैत के संबंध बेहद महत्वपूर्ण माने जाते हैं. इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कुवैत में कुवैत के अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल सबा के साथ बैठक की.
Met Indian workers at the Mina Abdullah. Here are highlights of a very special and memorable interaction… pic.twitter.com/9tuIE67f6r
— Narendra Modi (@narendramodi) December 22, 2024
سعدت بلقاء صاحب السمو أمير دولة الكويت الشيخ مشعل الأحمد الجابر الصباح خلال حفل افتتاح بطولة كأس الخليج العربي. pic.twitter.com/Cxb8wOS3gf
— Narendra Modi (@narendramodi) December 21, 2024
The warmth and affection of the Indian diaspora in Kuwait is extraordinary. Addressing a community programme. https://t.co/XzQDP6seLL
— Narendra Modi (@narendramodi) December 21, 2024
प्रधानमंत्री मोदी ने कुवैत में गल्फ स्पीक लेबर कैंप का दौरा किया
इससे पहले कल शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी ने कुवैत में गल्फ स्पीक लेबर कैंप का दौरा कर भारतीय श्रमिकों से बातचीत की. उनके साथ बैठ कर भोजन किया. पीएम मोदी ने कहा कि भारत में सबसे सस्ता डेटा (इंटरनेट) है और अगर हम दुनिया में कहीं भी या भारत में भी ऑनलाइन बात करना चाहते हैं, तो लागत बहुत कम आती है. कहा कि अगर आप वीडियो कॉन्फ्रेंस करते हैं, तो भी लागत बहुत कम आयेगी.
इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच कई व्यापारिक समझौते हुए
इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच कई व्यापारिक समझौते हुए. भारत सरकार, खाड़ी देशों के साथ रिश्तों को मजबूद करने की दिशा में काम कर रही है. 2022-23 में दोनों देशों के बीच वन बिलियन डॉलर का व्यापार हुआ था. हाल के वर्षों में कुवैत और भारत के बीच का व्यापार 10 मिलियन डॉलर से ज्यादा का हो गया है. 2022-23 में भारत से कुवैत जाने वाले एक्सपोर्ट में 34 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोत्तरी दर्ज की गयी है