New Delhi: किसान आंदोलन के बीच प्रधानमंत्री मोदी रविवार सुबह अचानक दिल्ली के रकाबगंज साहिब गुरुद्वारा पहुंच गए. यहां पहुंचकर पीएम मोदी ने सर्वोच्च बलिदान के लिए प्रसिद्ध गुरु तेग बहादुर को नमन करते हुए माथा टेका. अधिकारियों के अनुसार पीएम के आने की जानकारी किसी को भी पहले से नहीं थी. यहां तक की विजिट के लिए किसी तरह की पुलिस बैरिकेडिंग तक नहीं की गयी थी. जानकारों की मानें तो पीएम मोदी का यह मूव कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलनरत किसानों को लुभाने के लिए था. बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने इस बारे में ट्वीट देकर भी जानकारी दी.
It is the special Kripa of the Guru Sahibs that we will mark the special occasion of the 400th Parkash Parv of Sri Guru Teg Bahadur Ji during our Government’s tenure.
Let us mark this blessed occasion in a historic way and celebrate the ideals of Sri Guru Teg Bahadur Ji. pic.twitter.com/GBiWMyih6D
— Narendra Modi (@narendramodi) December 20, 2020
इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर: साकची बाजार के जलेबी लाइन में लगी भीषण आग, कई दुकानें जलकर राख
कृषि बिल का करते रहे हैं जिक्र
किसान संगठनों की नाराजगी के बीच प्रधानमंत्री ने हरसंभव मौके पर नए कानूनों के बारे में स्थिति साफ करने की कोशिश की है. एसोचैम का कार्यक्रम हो या मन की बात सभी प्लेटफॉर्मों में मोदी ने कृषि बिल का जिक्र भी किया है. मध्य प्रदेश के किसानों संग बातचीत के दौरान पीएम बार-बार सितंबर में लागू नए कृषि कानूनों के फायदे गिना रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- तो क्या फिर राहुल संभालेंगे कांग्रेस की बागडोर ?
पंजाब का मेडिकल स्टाफ सिंघु बॉर्डर पहुंचा
कृषि कानून का विरोध कर रहे किसानों के पास सिंघु बॉर्डर पर पंजाब का मेडिकल स्टाफ भी पहुंच गय़ा है. बता दें कि किसानों का आंदोलन दिल्ली-हरियाणा के बीच स्थित सिंघु बॉर्डर पर चल रहा है. लुधियाना के एक अस्पताल में नर्स हर्षदीप कौर ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि हम यहां आंदोलनरत किसानों का समर्थन करने आए हैं लेकिन अगर कोई बीमार पड़ता है तो हम यहीं पर हैं.
इसे भी पढ़ें- अनाथ अनन्या को मिले मां-बाप, अब भरेगी अमेरिका के लिए उड़ान
आज शहीदी दिवस मना रहे हैं किसान
दिल्ली और उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित गाजीपुर में आंदोलनकारी किसान आज ‘शहीदी दिवस’ मना रहे हैं. भारतीय किसान यूनियन के दिल्ली-एनसीआर चीफ सेक्रेटरी मांगे राम त्यागी ने ANI से कहा, “हम आज शहीदी दिवस मना रहे हैं और उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं जिन्होंने इस आंदोलन के दौरान अपनी जान दी.
इसे भी पढ़ें- उद्धघाटन के इंतजार में खंडहर में तब्दील पांचा का समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र !