New Delhi: पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार रात 8 बजे मंत्रालय के अफसरों की अहम बैठक बुलायी है. बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर पीएम ने अधिकारियों की बैठक बुलायी है. इसमें देश में चल रहे टीकाकरण अभियान की समीक्षा के साथ-साथ कोरोना पर बिगड़े हालात पर भी चर्चा हो सकती है. इसके साथ ही पीएम मोदी अफसरों को जरूरी दिशा-निर्देश दे सकते हैं. बताते चलें कि देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बेकाबू हो गई है. हर दिन संक्रमितों के नए रिकॉर्ड बन रहे हैं. ऐसे में यह देखने वाली बात है कि पीएम की बैठक में क्या कुछ होता है.