Search

पीएम मोदी ने स्‍टैच्‍यू ऑफ यूनिटी के लिए सीधी रेल सेवा को हरी झंडी दिखायी, नैरो-गेज ट्रेन का अनुभव सुनाया

 NewDelhi/Ahmedabad :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रविवार को स्‍टैच्‍यू ऑफ यूनिटी के लिए सीधी रेल सेवा का शुभारंभ किया. पीएम मोदी ने केवड़िया को वाराणसी, दादर, अहमदाबाद, हजरत निजामुद्दीन, रीवा, चेन्नई और प्रतापनगर से जोड़ने वाली आठ ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. बता दें कि गुजरात में सरदार सरोवर बांध के पास स्थित केवड़िया गांव अब देशभर के रेल रूट से कनेक्ट हो गया.  लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी इसी गांव के पास है. इसे भी पढ़ें : विदेश">https://lagatar.in/rahul-gandhi-asked-questions-about-us-china-in-foreign-affairs-committee-s-jaishankar-gave-the-answer/18570/">विदेश

मामलों की कमेटी में अमेरिका-चीन को लेकर राहुल गांधी ने पूछे सवाल, एस जयशंकर ने दिये जवाब

केवड़िया की  पहचान अब सरदार पटेल से है

मोदी ने ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने के बाद कहा, रेलवे के इतिहास में संभवत: पहली बार ऐसा हो रहा है जब एक साथ देश के अलग-अलग कोने से एक ही जगह के लिए इतनी ट्रेनों को हरी झंड़ी दिखाई गयी हो.  कहा कि केवड़िया अब ऐसी जगह है, जिसकी पहचान एक भारत-श्रेष्ठ भारत का मंत्र देने वाले, देश का एकीकरण करने वाले सरदार पटेल की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, सरदार सरोवर बांध से है. इसे भी पढ़ें : देश">https://lagatar.in/vaccination-program-remains-43-percent-behind-target-on-first-day-in-the-country-health-workers-give-priority-to-covshield-instead-of-covaxin/18613/">देश

में पहले दिन टारगेट से 43 फीसदी पीछे रहा वैक्सीनेशन कार्यक्रम, स्वास्थ्यकर्मियों ने कोवैक्सिन की जगह कोविशील्ड को दी प्राथमिकता

बड़ौदा और रफवई के बीच में नैरो-गेज पर मैं यात्रा  करता था

उन्‍होंने इस मौके पर नैरो-गेज रेलवे के अपने अनुभव शेयर किये  मोदी ने कहा, जब इस रेलवे के कार्यक्रम से मैं जुड़ा हूं तो कुछ पुरानी स्‍मृतियां भी ताजा हुई हैं. बहुत कम लोगों को मालूम होगा कि बड़ौदा और रफवई के बीच में नैरो-गेज रेलवे चलती थी. मुझे अक्‍सर उसमें यात्रा करने का अवसर मिलता था. माता नर्मदा के प्रति एक जमाने में मेरा बड़ा विशेष आकर्षण रहता था. मेरा आना-जाना होता था.

स्‍पीड इतनी धीमी होती थी... कहीं पर भी उतर जाइए

जीवन के कुछ पल मां नर्मदा की गोद में बिताता था. और उस समय इस नैरो-गेज ट्रेन से हम चलते थे. और इस नैरो-गेज ट्रेन का मजा ये था कि उसकी स्‍पीड इतनी धीमी होती थी... कहीं पर भी उतर जाइए... कहीं पर भी उसमें चढ़ जाइए... बड़े आराम से... कुल पल तो आप साथ-साथ चलें तो लगता था कि आपकी स्‍पीड ज्‍यादा है. तो मैं भी कभी इसका मजा लूटता था. लेकिन अब वो ब्रॉड-गेज में कनवर्ट हो रहा है. इसे भी पढ़ें :  पीएम">https://lagatar.in/letter-of-100-former-bureaucrats-to-pm-modi-seeking-answers-to-questions-about-pm-cares-fund/18524/">पीएम

केयर्स फंड को लेकर 100 पूर्व नौकरशाहों का पीएम मोदी को पत्र, सवालों के जवाब मांगे

 स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी से ज्‍यादा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देखने आ रहे लोग

पीएम मोदी ने दावा किया कि स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को देखने के लिए अब स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी से भी ज्यादा पर्यटक आ रहे हैं. उन्‍होंने कहा,अपने लोकार्पण के बाद करीब-करीब 50 लाख लोग स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को देखने आ चुके हैं.
Follow us on WhatsApp