राहुल गांधी ने कहा, हर गरीब परिवार में से एक महिला का नाम चुना जायेगा और करोड़ों महिलाओं के बैंक खाते में टकाटक-टकाटक साल के एक लाख रुपये, महीने के 8500 रुपये हम डालेंगे
Prayagraj : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 22 लोगों को अरबपति बनाया है. इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस (इंडिया) की सरकार करोड़ों लोगों को लखपति बनायेगी. राहुल गांधी ने रविवार को प्रयागराज सीट से कांग्रेस प्रत्याशी उज्ज्वल रमण सिंह के समर्थन में जिले के यमुनापार करछना के मुंगारी गांव में आयोजित जनसभा को संबोधित किया. कहा, नरेन्द्र मोदी जी ने 22 लोगों को अरबपति बनाया है. हम करोड़ों लखपति बनाने जा रहे हैं. सभी गरीबों की लिस्ट बनेगी. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
WATCH: Shri @RahulGandhi‘s interaction with Shri @yadavakhilesh in Prayagraj, UP. https://t.co/D7WXRguO9O
— Congress (@INCIndia) May 19, 2024
आज मजदूरों को 250 रुपए मिलते हैं।
लेकिन हम मनरेगा में 400 रुपए की दैनिक मजदूरी देंगे।
आशा, आंगनवाडी वर्कर्स को दोगुनी सैलरी मिलेगी।
: @RahulGandhi जी
📍 प्रयागराज, उत्तर प्रदेश pic.twitter.com/IxCFUdqeVK
— Congress (@INCIndia) May 19, 2024
भाजपा और आरएसएस संविधान पर आक्रमण कर रहे हैं
राहुल गांधी ने कहा, हर गरीब परिवार में से एक महिला का नाम चुना जायेगा और करोड़ों महिलाओं के बैंक खाते में टकाटक-टकाटक साल के एक लाख रुपये, महीने के 8500 रुपये हम डालेंगे. हिंदुस्तान के किसानों को अनाज, आलू, गन्ना, कपास के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएमसी) की कानूनी गारंटी हम देने जा रहे हैं. हम उनका कर्ज माफ करेंगे. कांग्रेस नेता ने कहा, यह लड़ाई इस संविधान की है. भाजपा और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) इस पर आक्रमण कर रहे हैं. आंबेडकर, महात्मा गांधी और नेहरू के संविधान को कोई भी शक्ति फाड़ कर फेंक नहीं सकती. यह जनता का संविधान है. उन्होंने कहा, हम बेरोजगार युवकों को साल में एक लाख रुपये देने जा रहे हैं. अग्निवीर योजना को हम कूड़ेदान में फेंकेंगे. मजदूरों को मनरेगा में 400 रुपये और आशा कार्यकर्ताओं को दोगुनी आमदनी देने जा रहे हैं.
यह सामान्य चुनाव नहीं, लोकतंत्र बचाने का चुनाव है : अखिलेश
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, यह चुनाव कोई सामान्य चुनाव नहीं है, लोकतंत्र बचाने का चुनाव है. जिस तरह संविधान मंथन हुआ था, एक तरफ वो लोग हैं जो संविधान खत्म करना चाहते हैं एक तरफ हम लोग हैं जो संविधान बचाना चाहते हैं. उन्होंने कहा, अभी तक किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई है. दस साल की सरकार में एक लाख किसान आत्महत्या कर चुके हैं. किसानों की आवाज दबाने के लिए क्या-क्या नहीं किया. अखिलेश ने कहा कि गठबंधन की सरकार बनने पर किसानों को एमएसपी का कानूनी अधिकार मिलेगा.
भाजपा वाले हमारी जान और संविधान के पीछे पड़े हैं
खिलेश ने कहा, भाजपा वाले हमारी जान और संविधान के पीछे पड़े हैं. ये वैक्सीन लगाकर हमारी जान के पीछे पड़े हैं. उन्होंने कहा, इन भाजपा वालों ने सभी प्रश्नपत्र लीक करा दिये और सभी प्रतियोगी परीक्षाएं रद्द करा दीं. इन्होंने नौजवानों का भविष्य अंधकार में डाल दिया. हम आपको सम्मानजनक नौकरी का भरोसा दिलाते हैं. अखिलेश ने कहा, गठबंधन की सरकार आने पर अग्निवीर व्यवस्था हमेशा-हमेशा के लिए खत्म हो जायेगी. पहले नौजवान जैसे पक्की वर्दी पहनता था, वैसी पक्की नौकरी फौज में दिलाने का काम विपक्षी दलों का गठबंधन इंडिया करेगा.
Leave a Reply