Search

पीएम मोदी आंध्र प्रदेश पहुंचे, लेपाक्षी के वीरभद्र मंदिर में पूजा-अर्चना की, रंगनाथ रामायण के छंद सुने

New Delhi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मंगलवार को दो दिवसीय दौरे पर आंध्र प्रदेश (दक्षिण भारत) पहुंचे. उन्होंने लेपाक्षी में वीरभद्र मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस क्रम में तेलुगु भाषा में रंगनाथ रामायण के छंद सुने. खबरों के अनुसार आंध्र प्रदेश के बाद वो केरल जायेंगे. इससे पहले पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया कि अगले दो दिनों में मैं आंध्र प्रदेश और केरल के लोगों के बीच रहूंगा.  नेशनल">https://lagatar.in/category/desh-videsh/">नेशनल

खबरों के लिए यहां क्लिक करें

प्रधानमंत्री ने कवि और दार्शनिक तिरुवल्लुवर को श्रद्धांजलि अर्पित की

आज 16 जनवरी को मुझे लेपाक्षी में वीरभद्र मंदिर में प्रार्थना करने का अवसर मिलेगा. यहां मैं तेलुगु भाषा में रंगनाथ रामायण के छंद भी सुनूंगा. उसके बाद राष्ट्रीय सीमा शुल्क, अप्रत्यक्ष कर और नारकोटिक्स अकादमी के नये परिसर का उद्घाटन करूंगा. प्रधानमंत्री ने कवि और दार्शनिक तिरुवल्लुवर को भी श्रद्धांजलि अर्पित की. कहा कि उनकी कालातीत शिक्षाएं समाज को सदाचार और अखंडता पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रेरित करती हैं जो दुनिया में सद्भाव को बढ़ावा देती है. उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा, आज हम उस महान तमिल ऋषि की याद में तिरुवल्लुवर दिवस मनाते हैं, जिनका तिरुक्कुरल में गहरा ज्ञान जीवन के कई पहलुओं में हमारा मार्गदर्शन करता है.

पीएम मोदी 17 जनवरी को  केरल जायेंगे

पीएम ने बताया कि 17 जनवरी को वो केरल जायेंगे. उन्होंने कहा, 17 जनवरी को मैं कोच्चि में गुरुवयूरी मंदिर, त्रिप्रयार श्री रामास्वामी मंदिर में प्रार्थना करूंगा. उसके बाद कोच्चि में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करूंगा, जहां प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन किया जायेगा. जान लें कि लोक सभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा इस बार दक्षिण भारत पर खासतौर से ध्यान दे रही है. दरअसल विपक्ष की मौजूदगी उत्तर की बजाय दक्षिण भारत में ज्यादा है. इससे पहले 13 जनवरी को ही पीएम ने केंद्रीय मंत्री मुरुगल के यहां पोंगल त्योहार मनाया था. 25 दिसंबर को केरल के लोगों के बीच क्रिसमस मनाया था. [wpse_comments_template]