Search

पीएम मोदी ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लेकर कहा, वायरस को हराने के लिए टीकाकरण जरूरी

NewDelhi : पीएम मोदी ने आज लोगों से वैक्सीन की डोज लेने की अपील करते हुए कहा कि टीकाकरण हमारे पास वायरस को हराने के कुछ तरीकों में से एक है. दिल्ली के एम्स में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लेने के बाद यह अपील की. बता दें कि पीएम एक मार्च को वैक्सीन की पहली डोज ली थी. एम्स में पीएम  मोदी को कोरोना वैक्सीन देने वाली दो नर्सें पुडुचेरी से पी निवेदा और पंजाब की निशा शर्मा हैं. नर्स निवेदा को दूसरी बार प्रधानमंत्री से मिलने और वैक्सीन का मौका मिला.

पीएम मोदी ने वैक्सीन की पहली खुराक एक मार्च को ली थी

प्रधानमंत्री  मोदी ने कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक एक मार्च को ली थी. एम्स में पुडुचेरी की सिस्टर पी निवेदा ने पीएम मोदी को भारत बायोटेक की कोवैक्सीन`की पहली डोज दी थी.  पहली डोज लेने के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर देश को बताया था कि उन्हेने एम्स में कोरोना की पहली डोज ले ली है. कहा कि  यह वाकई प्रशंसनीय है कि डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने कोरोना के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूत करने के लिए कम समय में बेहतर काम किये हैं. कहा कि लोगों से अपील है कि जो इसके पात्र हैं वह वैक्सीन जरूर लगवायें और भारत को कोरोना मुक्त बनायें. 

नर्स ने कहा,  पीएम से मिलना यादगार क्षण रहा

कोवैक्स की दूसरी डोज देने वाली एम्स की नर्स निशा शर्मा ने पीएम मोदी से मिलने पर खुशी का इजहार किया. उन्होंने कहा कि वो क्षण उनके लिए यादगार बन गया जब उन्होंने पीएम मोदी को टीका लगाया और प्रधानमंत्री ने उनसे कुछ बातचीत भी की. निशा ने बताया, सुबह ही पता चला कि सर (पीएम मोदी) अपनी कोवैक्सीन की सेकंड डोज के लिए एम्स आ रहे हैं और हमें उन्हें वैक्सीनेट करना है. हमने उनको वैक्सीन की सेकंड डोज दी. बहुत अच्छा लगा, उनसे मिलके. उनसे थोड़ी से बातचीत भी हुई, उन्होंने पूछा कि हम कहां से हैं. फिर एक फोटोग्राफ ली. यह हमारे लिए बड़ा यादगार क्षण है कि उनसे मिलने का मौका मिला, उन्हें वैक्सीनेट करने का मौका मिला इस पैंडेमिक सिचुएशन में.

आज पीएम मोदी करेंगे बैठक

कोरोना को लेकर प्रधानमंत्री मोदी आज सभी राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ बैठक करेंगे. खबर है कि पीएम मोदी बैठक के बाद कुछ एलान भी सकते हैं. जान लें  कि वैक्सीनेशन को लेकर महाराष्ट्र सरकार ने केंद्र पर पर्याप्त मात्रा में टीके नहीं भेजने का आरोप मढ़ा है महाराष्ट्र के स्वास्थ मंत्री राजेश टोपे ने बुधवार को कहा कि उनके राज्य में सिर्फ तीन दिन का वैक्सीन स्टाक बचा है. वैक्सीन नहीं होने के चलते टीकाकेंद्रों से लोगों को वापस भेजा जा रहा है.  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने टोपे के बयान का जवाब दिया कि किसी भी राज्य में वैक्सीन की कमी नहीं है. जरूरत के हिसाब से सभी राज्यों में वैक्सीन पहुंचाई जा रही है.

9 करोड़ लोगों को दी जा चुकी वैक्सीन

देश में बुधवार तक 9 करोड़ लोगों को टीका लगाया जा चुका है.  स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि अभी तक 9 करोड़ लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp