Search

कृषि कानून को लेकर पीएम मोदी का संबोधन, विपक्ष पर जमकर किया हमला, कहा- कृषि कानून पर ढाई दशक से हो रही चर्चा

Raisen : मध्य प्रदेश में एक किसान सम्मेलन में किसानों को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर कृषि कानूनों का समर्थन किया. पीएम ने कहा कि ये जो कृषि कानून लाए गए हैं, वो रातों-रात नहीं लाए गए, पिछले ढाई दशक में हर सरकार ने इसपर व्यापक चर्चा की है. एमपी के रायसेन से पीएम मोदी ने कृषि कानूनों को लेकर जनता के भ्रम दूर करने का प्रयास किया. साथ ही उन्होंने साफ कर दिया कि एमएसपी कभी खत्म नहीं होगी, मंडियां भी बंद नहीं होंगी. इसे भी पढ़ें- मुख्यमंत्री">https://lagatar.in/bjp-is-plotting-to-destabilize-government-accuses-chief-minister-pil-filed/10745/">मुख्यमंत्री

पर आरोप लगा सरकार को अस्थिर करने की साजिश कर रही भाजपा, जनहित याचिका दायर

`कृषि कानून पर भ्रम हो दूर`

साथ ही कहा कि हम मंडियों के आधुनिकीकरण को लेकर 500 करोड़ खर्च कर रहे हैं. मध्य प्रदेश के किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. नए कृषि कानून को लेकर जारी विपक्ष के विरोध पर पीएम मोदी ने निशाना साधा और उनके पुराने वादों को याद दिलाया. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि जो काम 25 साल पहले होने थे, वो आज करने पड़ रहे हैं. इसे भी पढ़ें- पश्चिम">https://lagatar.in/shock-after-shock-in-trinamool-congress-in-bengal-now-mla-sheelbhadra-left-the-party-speculating-to-join-bjp/10765/">पश्चिम

बंगालः मंत्री शुभेंदु के इस्तीफे के बाद ममता बैनर्जी ने संभाली कमान

`कृषि कानून रातोंरात नहीं आया`

कृषि कानून को लेकर किसान सम्मेलन के माध्यम से पीएम मोदी ने कहा कि किसानों की उन मांगों को पूरा कर दिया गया है, जिन्हें बरसों से रोका गया था. किसानों के लिए जो नए कानून बने हैं, ये रातोंरात नहीं आए हैं. पिछले ढाई दशक से केंद्र, राज्य सरकार और संगठन इसपर मंथन कर रहे थे. पीएम मोदी ने कहा कि जो अपने घोषणापत्र में इन सुधारों की वकालत करते थे, लेकिन कभी लागू नहीं किया. पीएम मोदी ने कहा कि अगर पार्टियों के पुराने घोषणापत्र, कृषि क्षेत्र संभालने वाले लोगों की चिट्ठी देखी जाए तो वही बातें नए कृषि सुधारों में की गई हैं. इसे भी पढ़ें- लालू">https://lagatar.in/high-court-dissatisfied-with-governments-response-in-lalus-case-sought-again-answer/10751/">लालू

के मामले में सरकार के जवाब से हाइकोर्ट असंतुष्ट, दोबारा मांगा जवाब

विपक्ष पर बरसे मोदी

आज विरोधियों को इस बात की तकलीफ है कि मोदी ने ऐसा कैसे कर दिया. विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मुझे क्रेडिट मत दो, आपके पुराने घोषणापत्रों को क्रेडिट देता हूं. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कृषि कानून किसानों के हक में है और विपक्ष इन मसलों पर झूठ फैलाने की कोशिश कर रहा है. PM  ने भरोसा दिलाया कि अगर अब भी किसी को आशंका है, तो हम सिर झुकाकर-हाथ जोड़कर हर मुद्दे पर बात करने के लिए तैयार हैं. देश का किसान, किसानों के हित हमारे लिए सर्वोच्च हैं. इसे भी पढ़ें- 3">https://lagatar.in/mamta-banerjee-expresses-opposition-by-tweeting-3-on-central-deputation-of-3-ips-officers/10564/">3

IPS अफसरों की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से भड़कीं ममता, लगातार ट्वीट कर निकाली केंद्र सरकार पर भड़ास  
Follow us on WhatsApp