Nandurbar : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नकली राकांपा और शिवसेना ने चार जून के लोकसभा चुनाव परिणामों के बाद कांग्रेस में विलय करने का मन बना लिया है, लेकिन उन्हें इसके बजाय अजित पवार और एकनाथ शिंदे के साथ मिल जाना चाहिए. आज शुक्रवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार का नाम लिये बगैर मोदी ने कहा, महाराष्ट्र के एक दिग्गज नेता, जो 40-50 साल से राजनीति कर रहे हैं. बारामती के चुनाव के बाद वह इतने चिंतित हैं कि उन्होंने एक बयान दिया है. मैं मानता हूं कि काफी लोगों से विचार-विमर्श करने के बाद ही उन्होंने यह बयान दिया होगा.
">https://lagatar.in/category/desh-videsh/"> नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
छोटे-छोटे राजनीतिक दलों को कांग्रेस में विलय कर लेना चाहिए
उत्तर महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि वह इतने हताश और निराश हो गये हैं कि उनको लगता है कि अगर चार जून के बाद राजनीतिक जीवन में टिके रहना है तो छोटे-छोटे राजनीतिक दलों को कांग्रेस में विलय कर लेना चाहिए. उन्होंने कहा, इसका मतलब है कि यह जो नकली राकांपा और नकली शिवसेना है, उन्होंने कांग्रेस में विलय करने का मन बना लिया है. पीएम ने सलाह दी कि चार जून के बाद कांग्रेस में जाकर मरने के बजाय सीना तानकर हमारे अजीत दादा के साथ और शिंदे जी के साथ आओ, बड़े शान से सपने पूरे हो जायेंगे.
कुछ साल में कई क्षेत्रीय दल कांग्रेस के करीब आयेंगे और उसमें विलय कर लेंगे
शरद पवार ने हाल ही में एक अखबार को दिये साक्षात्कार में कहा था कि अगले कुछ साल में कई क्षेत्रीय दल कांग्रेस के और करीब आयेंगे और उसमें विलय कर लेंगे. रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह हिंदू आस्था को खत्म करने की साजिश रच रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शहजादे के गुरु ने अमेरिका से कहा है कि राम मंदिर और रामनवमी का त्योहार भारत की अवधारणा के खिलाफ है. मोदी को मुगल बादशाह औरंगजेब की तरह महाराष्ट्र में दफनाने की शिवसेना नेता संजय राउत की कथित टिप्पणी की ओर इशारा करते हुए मोदी ने कहा कि नकली शिवसेना वाले उन्हें जिंदा दफनाने की बात करते हैं.
नकली शिवसेना मुझे जिंदा दफनाना चाहती है
उन्होंने कहा, नकली शिवसेना मुझे जिंदा दफनाना चाहती है. वे मुझे इस तरह गालियां देते हैं कि यह उनके पसंदीदा वोट बैंक को पसंद आये. मोदी ने कहा कि धर्म के आधार पर आरक्षण का लाभ प्रदान करना संविधान में निहित मूल्यों और सिद्धांतों के खिलाफ है. उन्होंने कहा, जब तक मोदी जीवित है, मैं दलितों, आदिवासियों, ओबीसी का आरक्षण धर्म के आधार पर मुसलमानों को नहीं देने दूंगा. [wpse_comments_template]