Godda : प्रधानमंत्री नरेंद्र विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए 13 नवंबर को गोड्डा पहुंचेंगे. वे यहां सिकटिया मैदान चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. पीएम के दौरे की तैयारी को लेकर सांसद निशिकांत दुबे ने शनिवार को सिकटिया मैदान पहुंचकर सभा स्थल का जायजा लिया. कार्यकर्ताओं को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी का गोड्डा में पहली बार आगमन हो रहा है. उनकी सभा ऐतिहासिक होगी. पीएम मोदी के निर्देशन में जिस प्रकार गोड्डा का विकास हुआ वह अपने आप में मिसाल है. लोकसभा क्षेत्र में हजारों करोड़ की विकास योजनाओं का क्रियान्वयन किया गया. देश में गिने- चुने लोकसभा क्षेत्र होंगे, जहां इतनी बड़ी राशि खर्च की गई और आगे भी विकास योजनाओं का कार्य किया जा रहा है. प्रधानमंत्री से गोड्डा जैसे पिछड़े क्षेत्र के विकास के लिए जितनी भी योजनाओं की मांग की गई, उन सभी को पूरा किया गया. कभी फंड की कमी नहीं होने दी.
उन्होंने कहा कि आदिवासी बहुल क्षेत्र संथाल परगना विकास के मामले में और भी आगे जायेगा. पहली बार गोड्डा आ रहे प्रधानमंत्री की सभा में लाखों की भीड़ जुटने की संभावना है. इसकी तैयारी जोरों पर चल रही है. मैदान के बगल में हेलीपैड तैयार किया जाएगा. इससे पूर्व पार्टी के जिला कार्यालय में झारखंड प्रदेश के भाजपा प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेई व उपाध्यक्ष बालमुकुंद सहाय के साथ बैठक में जरूरी बातों पर चर्चा की गई. मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश झा, कृष्ण कन्हैया, सुभाष यादव, मुनचुन झा, शिवेश वर्मा सहित अन्य लोग मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : डॉ रामेश्वर उरांव को मिल रहा है जनता का अपार समर्थनः मंजूर