Search

पीएम मोदी की परीक्षा पे चर्चा आज, बोर्ड परीक्षा का डर दूर करेंगे, 38 लाख छात्रों ने कराया है रजिस्ट्रेशन

NewDelhi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज, 27 जनवरी को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के जरिए छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों से बात करेंगे. खबर है किकार्यक्रम में 200 छात्र और शिक्षक शामिल होंगे. परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में कला उत्सव प्रतियोगिता के लगभग 80 विनर्स और देश भर के 102 छात्र और शिक्षक शामिल होने वाले हैं. कहा गया है कि देशभर के छात्र, शिक्षक और अभिभाक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पीएम मोदी की परीक्षा पे चर्चा देख सकते हैं.

मोदी 2023 की बोर्ड परीक्षा के छात्रों के साथ बातचीत करेंगे

पीएम मोदी इसमें छात्रों के मन से बोर्ड परीक्षा का डर निकालने और बेहतर तैयारी के बारे में जानकारी देंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2023 में बोर्ड परीक्षा के छात्रों के साथ बातचीत करेंगे. बच्चों के माता-पिता से भी बात करेंगे.बता दें कि इस साल परीक्षा पे चर्चा 2023 के लिए लगभग 38.8 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जो पिछले साल पंजीकृत छात्रों की संख्या (15.73 लाख) से दोगुना है. इसमें 16 लाख बच्चे राज्यों के अलग अलग बोर्ड से हैं. परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का शिक्षा मंत्रालय, प्रधानमंत्री कार्यालय और अन्य द्वारा ट्विटर, फेसबुक, यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सीधा प्रसारण किया जायेगा. इसके अलावा शिक्षा मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट education.gov.in पर इन सभी लाइव ब्रॉडकास्ट के लिंक हैं.

कार्यक्रम दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में सुबह 11 बजे आरंभ होगा

कार्यक्रम दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में सुबह 11 बजे आरंभ होगा. जानकारी के अनुसार पीपीसी 2023 प्रतियोगिता के विजेताओं को वहां प्रधानमंत्री के साथ बातचीत करने का अवसर मिलेगा. इस कार्यक्रम का शिक्षा मंत्रालय, प्रधानमंत्री कार्यालय और अन्य द्वारा ट्विटर, फेसबुक, यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सीधा प्रसारण किया जाएगा. इसके अलावा शिक्षा मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट education.gov.in पर इन सभी लाइव ब्रॉडकास्ट के लिंक हैं. [wpse_comments_template]    
Follow us on WhatsApp