Patan, Palamu: किशनपुर भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष संतोष पांडे की अध्यक्षता में पप्पू सोनी के आवास पर बैठक हुई. 4 मई को पीएम मोदी की जनसभा पलामू में होगी. बैठक में पीएम मोदी की जनसभा को लेकर चर्चा की गयी. जनसभा को सफल बनाने का संकल्प लिया गया. मौके पर कार्यक्रम के प्रभारी उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी पलामू जिला अरविंद सिंह,किशनपुर पंचायत के पूर्व मुखिया भाजपा के वरिष्ठ नेता धीरेंद्र नारायण, अनुज चौधरी, राजकुमार प्रसाद गुप्ता, पिंकी विश्वकर्मा, ज्योति रंजन दुबे, ईद मोहम्मद अंसारी, रूपेश उपाध्याय, राम लखन कश्यप, सुमन गुप्ता किशनपुर पंचायत मुखिया, सब्यसाची उपाध्याय, सत्यवान पांडेय, निराला ठाकुर, श्रीकांत तिवारी, ऋषि दुबे, ध्रुव कुमार द्विवेदी, शिवनारायण गोस्वामी, प्रमोद सोनी, पुतुल कुवर समेत कई लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें-कोडरमा">https://lagatar.in/india-alliance-candidate-from-koderma-vinod-singh-will-file-nomination-tomorrow-including-2-news-from-giridih/">कोडरमा
से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार विनोद सिंह कल करेंगे नामांकन समेत गिरिडीह की 2 खबरें [wpse_comments_template]

पलामू में 4 मई को पीएम मोदी की जनसभा, भाजपा की बैठक में चर्चा
