Search

पीएम मोदी ने सावित्रीबाई फुले व रानी वेलु नचियार की जयंती पर उन्हें नमन किया

NewDelhi :  समाज सुधारक, शिक्षिका व कवयित्री सावित्रीबाई फुले की आज 193वीं और स्वतंत्रता सेनानी रानी वेलू नचियार की 294वीं जयंती है. जयंती पर पीएम नरेंद्र मोदी ने सावित्रीबाई फुले और रानी वेलू नचियार को श्रद्धांजलि अर्पित की.  मोदी ने `एक्स` पर पोस्ट कर कहा कि कि सावित्रीबाई फुले और रानी वेलु नचियार की जयंती पर उन्हें सादर नमन. दोनों ने अपने साहस और दयालुता से समाज को प्रेरित किया. हमारे देश के लिए उनके योगदान अमूल्य है.

फुले महाराष्ट्र के सतारा और नचियार तमिलनाडु के शिवगंगई में जन्मी थी

बता दें कि सावित्रीबाई फुले का जन्म तीन जनवरी 1831 को महाराष्ट्र के सतारा जिले के एक गांव में हुआ था. सावित्रीबाई फुले को समाज सेविका, नारी मुक्ति आंदोलन में हिस्सा लेने वाली और देश की पहली अध्यापिका के रूप में जाना जाता है. वहीं रानी वेलु नचियार तमिलनाडु के शिवगंगई जिले की 18वीं सदी की रानी थीं. रानी वेलु नचियार को ब्रिटिश औपनिवेशिक सत्ता के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाली पहली रानी के रूप में जाना जाता है. वह ‘वीरमंगई’ के नाम से मशहूर हैं. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp