मजूमदार ने कहा कि अगर संदेशखाली की प्रताड़ित महिलाएं प्रधानमंत्री से मिलने की इच्छा जताती हैं तो पार्टी मुलाकात की व्यवस्था करेगी
Ahmedabad : प्रधानमंत्री मोदी ने आज गुरुवार को विपक्षी दल कांग्रेस पर जम कर हल्ला बोला. कहा कि उसके नेता अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण होने के बाद भी नकरात्मकता में जी रहे हैं. वे नफरत का रास्ता छोड़ने के लिए तैयार नहीं हैं. मोदी ने कहा कि यह वही लोग हैं, जिन्होंने भगवान राम के अस्तित्व पर भी सवाल उठाये और मंदिर के निर्माण में भी रोड़े अटकाये.. जब पूरा देश मंदिर निर्माण से खुश है तो भी नकारात्मकता में जीने वाले लोग नफरत का रास्ता छोड़ नहीं रहे हैं. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
#WATCH | “On one side ‘devalays’ are being constructed and on the other side, houses for the poor are also being built in the country,” says PM Modi in Gujarat’s Mehsana. pic.twitter.com/DOAzwcsFgJ
— ANI (@ANI) February 22, 2024
मोदी ने मेहसाणा जिले में वालीनाथ महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की
पीएम मोदी गुजरात के मेहसाणा जिले में तरभ गांव में वालीनाथ महादेव मंदिर का उद्घाटन करने और पूजा-अर्चना करने के बाद एक सार्वजनिक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह ऐसा समय है जब देवकाज हो या फिर देशकाज, दोनों तेज गति से हो रहे हैं. एक तरफ देश में देवालय भी बन रहे हैं और वहीं दूसरी तरफ, करोड़ों गरीबों के पक्के घर भी बन रहे हैं. प्रधानमंत्री ने यहां 8,350 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और उनका शिलान्यास भी किया.
प्रधानमंत्री मोदी पश्चिम बंगाल के बारासात में रैली को संबोधित करेंगे
पश्चिम बंगाल इकाई के प्रमुख सुकांत मजूमदार ने आज गुरुवार को जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छह मार्च को राज्य के उत्तर 24 परगना जिले के बारासात में महिलाओं की एक रैली को संबोधित कर सकते हैं. मजूमदार ने कहा कि अगर संदेशखाली की प्रताड़ित महिलाएं प्रधानमंत्री से मिलने की इच्छा जताती हैं तो पार्टी मुलाकात की व्यवस्था करेगी. बता दें कि संदेशखाली में बड़ी संख्या में महिलाओं ने तृणमूल कांग्रेस के नेता शाहजहां शेख और उनके समर्थकों पर जमीन हड़पने और यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है.
Leave a Reply