राजस्थान के बीकानेर से 103 नए अमृत भारत स्टेशनों का उद्घाटन Bikaner : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीकानेर में आतंकवाद पर एक बार फिर जमकर प्रहार किया. कहा कि 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने धर्म पूछकर हमारी बहनों की मांग का सिंदूर उजाड़ दिया था. वह गोलियां पहलगाम में चली थी, लेकिन उन गोलियों से 140 करोड़ देशवासियों का सीना छलनी हुआ था. इसके बाद हर देशवासी ने एकजुट होकर संकल्प लिया था कि आतंकियों को मिट्टी में मिला देंगे, उन्हें कल्पना से भी बड़ी सजा देंगे. मोदी ने कहा कि आज आपके आशीर्वाद से, देश की सेना के शौर्य से, हम सब उस प्रण पर खरे उतरे हैं. हमारी सरकार ने तीनों सेनाओं को खुली छूट दे दी और तीनों सेनाओं ने मिलकर ऐसा चक्रव्यूह रचा कि पाकिस्तान को घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया. जो सिंदूर मिटाने निकले थे, उन्हें मिट्टी में मिलाया आगे कहा कि 22 तारीख के हमले के जवाब में हमने 22 मिनट में आतंकियों के 9 सबसे बड़े ठिकाने तबाह कर दिए. दुनिया और देश के दुश्मनों ने भी देखा कि जब सिंदूर बारूद बन जाता है तो नतीजा क्या होता है. उन्होंने इसे “भारत के रौद्र रूप” का उदाहरण बताते हुए कहा कि जो सिंदूर मिटाने निकले थे, उन्हें मिट्टी में मिलाया है. जो हिंदूस्तान का लहू बहाते थे, उनसे कतरे-कतरे का हिसाब चुकाया है, जो सोचते थे, भारत चुप रहेगा, आज वह घरों में दुबके पड़े हैं. इसे भी पढ़ें : देवघर">https://lagatar.in/deoghar-suspicious-death-of-youth-in-police-custody-angry-people-blocked-the-road/">देवघर
: पुलिस हिरासत में युवक की संदिग्ध मौत, आक्रोशितों ने किया सड़क जाम यह सिर्फ आक्रोश नहीं, समर्थ भारत का रौद्र रूप है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह शोध-प्रतिशोध का खेल नहीं, यह न्याय का नया स्वरूप है, यह ऑपरेशन सिंदूर है. यह सिर्फ आक्रोश नहीं है, यह समर्थ भारत का रौद्र रूप है, यह भारत का नया स्वरूप है. पहले घर में घुसकर किया था वार, अब सीधा सीने पर किया है प्रहार आतंकवाद से निपटने के तीन सूत्र तय उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के तीन मुख्य सिद्धांतों को भी स्पष्ट किया. पहला भारत पर आतंकी हमला हुआ तो करारा जवाब मिलेगा, समय हमारी सेनाएं तय करेंगी, तरीका भी हमारी सेनाएं तय करेंगी और शर्तें भी हमारी होगी. दूसरा एटम बम की गीदड़ भभकियों से भारत डरने वाला नहीं है और तीसरा हम आतंक के आकाओं और आतंकी सरपरस्त सरकार को अलग-अलग नहीं देखेंगे, उन्हें एक ही मानेंगे. पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए वैश्विक मोर्चा प्रधानमंत्री ने बताया कि पाकिस्तान को वैश्विक स्तर पर बेनकाब करने के लिए भारत के सात प्रतिनिधिमंडल दुनियाभर में भेजे जा रहे हैं, जिनमें विभिन्न राजनीतिक दलों, विदेश नीति विशेषज्ञों और प्रबुद्ध नागरिकों को शामिल किया गया है. अब पाकिस्तान का असली चेहरा पूरी दुनिया को दिखाया जाएगा. इसे भी पढ़ें : Comment">https://lagatar.in/comment-illegal-coal-trade-in-hazaribagh-why-is-it-that-everyone-is-silent/">Comment
: हजारीबाग में अवैध कोयला कारोबार- ऐसा क्यों है कि सब चुप हैं! 1100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित 103 अमृत स्टेशनों का उद्घाटन बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुरुवार को राजस्थान के बीकानेर से 103 नए अमृत भारत स्टेशनों का उद्घाटन किया. इसमें कर्नाटक, मध्य प्रदेश समेत 18 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के स्टेशन शामिल हैं. अमृत भारत स्टेशन योजना (एबीएसएस) के तहत इन 103 अमृत स्टेशनों को 1100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया गया है. राजस्थान में 26,000 करोड़ की जनकल्याणकारी परियोजनाओं का किया शिलान्यास साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान में विकास की एक नई तस्वीर पेश करते हुए 26,000 करोड़ की जनकल्याणकारी परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. उन्होंने चूरू-सादुलपुर रेललाइन की आधारशिला रखने के साथ ही सूरतगढ़-फलोदी, फुलेरा-डेगाना, उदयपुर-हिम्मतनगर, फलोदी-जैसलमेर और समदड़ी-बाड़मेर रेललाइन के विद्युतीकरण का उद्घाटन किया. मोदी ने कहा - करणी माता के आशीर्वाद से हमारा संकल्प और मजबूत बीकानेर में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने करणी माता का आशीर्वाद लेकर यहां से देश के विकास का नया संकल्प लिया है. उन्होंने कहा कि 26 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है, इसके लिए मैं देशवासियों को बधाई देता हूं. इसे भी पढ़ें : TASMAC">https://lagatar.in/tasmac-raid-case-sc-reprimanded-ed-said-you-are-crossing-all-limits/">TASMAC
छापेमारी मामला : SC ने ED को फटकारा, कहा-आप सारी सीमाएं लांघ रहे रेल और सड़क विकास की बड़ी योजनाएं पीएम मोदी ने बताया कि राजस्थान में रेलवे विकास के लिए इस वर्ष 10,000 करोड़ खर्च किए जाएंगे, जो 2014 से पहले की तुलना में 15 गुना अधिक है. इसके साथ ही, राज्य में 70,000 करोड़ रुपये की लागत से सड़क निर्माण हो चुका है, जिससे गांवों और बॉर्डर क्षेत्रों में कनेक्टिविटी बेहतर हुई है. देश के बुनियादी ढांचे में दिख रहा नया भारत प्रधानमंत्री ने देशभर में बन रहे प्रमुख इंफ्रास्ट्रक्चर का ज़िक्र करते हुए कहा कि उत्तर में चिनाब ब्रिज, पूर्व में सेला टनल, असम का बोगीबील ब्रिज, पश्चिम में अटल सेतु और दक्षिण में पम्बन ब्रिज जैसे निर्माण आज भारत की नई पहचान बन चुके हैं. इसे भी पढ़ें : कुख्यात">https://lagatar.in/notorious-shiv-sharma-alias-shivendra-was-not-granted-bail-by-ats-court/">कुख्यात
शिव शर्मा उर्फ शिवेंद्र को ATS कोर्ट ने नहीं दी बेल

बीकानेर में बोले पीएम, जो सिंदूर मिटाने निकले थे, उन्हें मिट्टी में मिलाया, यही है नया भारत
