Pilibhit : प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर भगवान राम का अपमान करने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को कहा कि यह पार्टी तुष्टीकरण के दलदल में इतना डूब गयी है कि उससे कभी बाहर नहीं निकल सकती. मोदी ने पीलीभीत में आयोजित चुनावी रैली में कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) पर करारा हमला किया. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
VIDEO | Lok Sabha Elections 2024: Here’s what PM Narendra Modi (@narendramodi) said while addressing an election rally in Pilibhit, UP.
“I want to remind everyone today (the first day of Navratri) that the INDI alliance has decided to finish ‘Shakti’. ‘Shakti’ which is being… pic.twitter.com/kCiSrLwdZg
— Press Trust of India (@PTI_News) April 9, 2024
STORY | Congress insulted Lord Ram by refusing invite for ‘pran pratishta’ ceremony: PM Modi
READ: https://t.co/6cEXcLXK2Z
(PTI Photo) pic.twitter.com/4CtiIdVCet
— Press Trust of India (@PTI_News) April 9, 2024
इंडी गठबंधन को भारत की विरासत की परवाह ही नहीं है
उन्होंने कहा, सपा और कांग्रेस के इंडी गठबंधन को भारत की विरासत की परवाह ही नहीं है. 500 साल के इंतजार के बाद अयोध्या में भव्य राम मंदिर बना. इंडी गठबंधन वालों को राम मंदिर के निर्माण से, पहले भी नफरत थी और आज भी नफरत है. आपने मंदिर बनने से रोकने के लिए अदालत में जो करना था, कर लिया.
मंदिर ना बने, इसके लिए आपने लाख कोशिश भी कर ली. लेकिन देश की जनता ने पाई पाई देकर इतना भव्य मंदिर बना दिया. जब आपके सारे गुनाह माफ कर आपको प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में सम्मानपूर्वक निमंत्रित किया गया तो आपने निमंत्रण ठुकरा दिया. आपने प्रभु राम का अपमान कर दिया.
जो प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में गये,उनको छह साल के लिए पार्टी से निकाल दिया
मोदी ने किसी का नाम लिये बगैर कहा, मैं समझ नहीं पाता कि उनके मन में इतना जहर क्यों भरा है? उनकी पार्टी से जो लोग प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में गये, उनको छह साल के लिए पार्टी से निकाल दिया गया. क्या ऐसा कभी हिंदुस्तान में हो सकता है कि कोई राम की पूजा करे इसलिए उसे पार्टी से निकाल दो? यह कैसी पार्टी है? यह पाप करने वालों को कभी भूलिएगा नहीं. प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर हमला जारी रखते हुए कहा, आज नवरात्रि के पहले दिन, शक्ति पूजा के पहले दिन मैं देश को यह भी याद दिला रहा हूं कि कैसे इंडी गठबंधन ने शक्ति को खत्म करने की सौगंध खायी है.
कांग्रेस ने शक्ति का घोर अपमान किया है
आज देश भर में जिस शक्ति की पूजा हो रही है उस शक्ति का कांग्रेस ने घोर अपमान किया है. जिस शक्ति के आगे हम शीश झुकाते हैं उस शक्ति को उखाड़ फेंकने की बात यह कांग्रेस के नेता कर रहे हैं. शक्ति का कोई भी उपासक इंडी गठबंधन को इस अपमान के लिए माफ नहीं करेगा. उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया, तुष्टीकरण के दलदल में कांग्रेस इतना डूब गयी है कि उससे कभी वह बाहर नहीं निकल सकती. कांग्रेस ने जो घोषणा पत्र बनाया है वह कांग्रेस का नहीं है. ऐसा लगता है कि यह मुस्लिम लीग का घोषणा पत्र है. मोदी ने आरोप लगाया कि तुष्टिकरण के दबाव में ही कांग्रेस हो या समाजवादी पार्टी, वे नागरिकता (संशोधन) कानून का भी विरोध कर रहे हैं.
आप सीएए कानून के तहत नागरिकता के लिए आवेदन करिए
उन्होंने कहा, “इस कानून के तहत विदेशी धरती पर अत्याचार की वजह से भागने के लिए मजबूर हुए हिंदुओं और सिख भाई-बहनों को नागरिकता देने का प्रावधान है. लेकिन कांग्रेस और समाजवादी पार्टी इस पर भी ऐतराज जता रही हैं. समाजवादी पार्टी आज उस कांग्रेस के साथ खड़ी है जिसने 1984 में हमारे सिख भाई-बहनों के साथ क्या किया था, वह कोई भूल नहीं सकता. मोदी ने कहा, यहां पीलीभीत में रहने वाले अनेक परिवारों को मेरी गारंटी है कि आप (सीएए कानून के तहत नागरिकता के लिए) आवेदन करिए. आपको हमेशा-हमेशा की मुसीबत से मुक्ति मिल जायेगी. आप भारत के नागरिक के नाते गर्व से जी पायेंगे.
भाजपा सरकार सिखों के साथ पूरी शक्ति से खड़ी है
उन्होंने पीलीभीत में खासी तादाद में रह रहे सिख समुदाय के लोगों से कहा कि भाजपा सरकार सिखों के साथ पूरी शक्ति से खड़ी है और उनकी भावनाओं को समझते हुए काम करती है. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने करतारपुर साहिब कॉरिडोर के द्वारा लाखों श्रद्धालुओं को दशकों पुरानी पीड़ा से मुक्ति दिलायी, लंगर की सामग्रियों पर से जीएसटी हटाया, श्री हरमंदर साहब के लिए एफसीआरए रजिस्ट्रेशन सुरक्षित किया जिससे विदेश के लोगों को भी सेवा करने का अवसर मिले. प्रधानमंत्री ने कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ पर सरकार वल्लभभाई पटेल का भी सम्मान नहीं करने का आरोप लगाया.
देश में सरदार पटेल की प्रतिमा के दर्शन नहीं करते
उन्होंने कहा, यह लोग विदेश जाकर घूम आते हैं लेकिन अपने ही देश में सरदार पटेल की प्रतिमा के दर्शन नहीं करते. जिन सरदार पटेल ने पूरे देश को एक किया, उनका भी वे बहिष्कार करते हैं. भारत को बांटने की साजिश में जुटे इंडी गठबंधन से और कोई उम्मीद नहीं की जा सकती. उन्होंने 19 अप्रैल को मतदान के दिन, पीलीभीत से जितिन प्रसाद और सात मई को बरेली से छत्रपाल सिंह गंगवार को भारी मतों से जिताने की अपील भी की. मोदी ने ‘सवा लाख से एक लड़ाऊं, चिड़ियन ते मैं बाज तुड़ाऊं, तबै गुरु गोविंद सिंह नाम कहाऊं’ के उद्घोष का जिक्र करते हुए कहा कि यह बोल भारत की वीर परंपरा के प्रतीक हैं.
कोरोना संकट में भारत ने पूरी दुनिया में दवाइयां भेजीं, टीके भेजे
उन्होंने कहा यह बोल दिखाते हैं कि लक्ष्य कितना ही कठिन क्यों ना हो, लेकिन भारत अगर ठान लेता है तो सफलता हासिल करके ही रहता है. आज इसी प्रेरणा और ऊर्जा से हम लोग विकसित भारत के संकल्प पर काम कर रहे हैं. सारी दुनिया की मुश्किलों के बीच भारत यह दिखा रहा है कि उसके लिए कुछ भी असंभव नहीं है. उन्होंने वैश्विक पटल पर भारत की बढ़ती उपस्थिति का जिक्र करते हुए कहा, “कभी कांग्रेस की सरकारें दुनिया से मदद मांगती थीं लेकिन कोरोना संकट में भारत ने पूरी दुनिया में दवाइयां भेजीं, टीके भेजे.
युद्ध के संकट में हम एक-एक भारतीय को सुरक्षित वापस लाये
दुनिया में कहीं भी युद्ध का संकट आया तो हम एक-एक भारतीय को सुरक्षित वापस लाये. अफगानिस्तान से गुरु ग्रंथ साहब के पवित्र स्वरूपों को भी पूरी श्रद्धा से भारत लाये. जब देश मजबूत होता है तब दुनिया उसकी सुनती है. यह किसने किया, यह मोदी ने नहीं किया. यह आपके एक वोट ने किया है. प्रधानमंत्री ने कहा, आपके एक-एक वोट की वजह से मजबूत, निर्णायक, सशक्त और काम करने वाली सरकार बनी. भाजपा की सरकार ने दुनिया को दिखा दिया कि भारत किसी से भी कम नहीं है. जब नीयत सही होती है, हौसले बुलंद होते हैं तो नतीजे भी सही मिलते हैं.
Leave a Reply