Medininagar: नावाबाजार थाना पुलिस ने थाना कांड संख्या 46/23 के अंतर्गत वांछित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में नावा बाजार निवासी सत्येंद्र कुमार उर्फ सकेंद्र कुमार गुप्ता (उम्र 30 वर्ष) पिता कमलेश साव और छत्तरपुर थाना के खाटीन निवासी मंटू कुमार (उम्र 27 वर्ष) पिता मोहन साव शामिल है. इन दोनों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 147, 149, 323, 364, 365, 420 एवं अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम की धारा 3(1)(आर)(एस) के तहत मामला दर्ज है. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर केंद्रीय कारा मेदिनीनगर में न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें – बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हमले… संयुक्त राष्ट्र ने कहा, हम नस्ली हिंसा भड़काने के खिलाफ
Leave a Reply