के पास से लोहा लदा ट्रक जब्त, चालक गिरफ्तार
नाबालिग लड़की को भगाने का घटनाक्रम
लड़की के दादा ने शक के आधार पर अफजल सिद्दीकी को फोन लगाया. लेकिन अफजल ने फोन रिसीव नहीं किया. तब उन्होंने अफजल के घर वालों को इसकी सूचना दी. उसके घर वालों ने अपने स्तर से पता किया और बताया कि लड़की को अफजल हजारीबाग में अपने दोस्त के घर पर रखा है. घर वालों की सूचना पर आईईएल पुलिस हजारीबाग से छापेमारी कर अफजल सिद्दीकी को गिरफ्तार किया और नाबालिग लड़की को मुक्त कराया. इस संबंध में 366 (A)/ पोक्सो 1,2 के तहत मामला दर्ज कर उसे तेनुघाट जेल भेज दिया है. फिलहाल पुलिस ने लड़की का मेडिकल जांच कराया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. इसे भी पढ़ें- धनबाद">https://lagatar.in/the-condition-of-the-birsa-bridge-in-dhanbad-is-dilapidated-it-can-happen-at-any-time/86190/">धनबादके बिरसा पुल की स्थिति जर्जर, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा [wpse_comments_template]