Search

अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने रखा 50 हजार का इनाम, गुप्त रहेगी पहचान

Dhanbad: धनबाद के गल्फरबाड़ी ओपी अंतर्गत लाला के घर डकैती हुए एक माह से अधिक हो चुके हैं, लेकिन पुलिस के हाथ खाली हैं. अपराधियों को पकड़ने की बात तो दूर, इस मामले में पुलिस को अब तक कोई सुराग भी नहीं मिला है. ऐसे में पीड़ित परिवार का धैर्य टूटता जा रहा है. पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए 50 हजार रुपये का इनाम रखा है.

ऐसे में पुलिस ने पकड़ने के लिए और प्रयास शुरू किया है. इसके तहत शुक्रवार को निरसा एसडीपीओ विजय कुमार कुशवाहा द्वारा डकैती कांड का वीडियो फुटेज वायरल किया गया. इस वीडियो को वायरल करने का मकसद इसमें शामिल अपराधियों की पहचान करना है.

एसडीपीओ ने लोगों से अपील की है कि डकैती कांड में संलिप्त अपराधियों के संबंध में जानकारी मिलने पर पुलिस प्रशासन को सूचित करें. इसमें सूचना देने वालों को 50 हजार का इनाम भी दिया जाएगा. साथ ही उसका नाम गुप्त रखा जाएगा. बता दें कि पुलिस अब तक कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है. इसमें कोई सफलता नहीं मिली है. पुलिस का प्रयास जारी है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp