Search

बिहार में ड्यूटी पर बेवजह मोबाइल इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे पुलिस जवान, होगी कार्रवाई

Patna : बिहार में पुलिसकर्मी अब ड्यूटी के समय बिना वजह मोबाइल का इस्तेमाल नहीं कर पायेंगे. यदि पुलिस जवान ऐसा करते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. बिहार">http://biharpolice.bih.nic.in/">बिहार

पुलिस मुख्यालय ने मंगलवार को इस संबंध में आदेश जारी किया है. इस आदेश के अनुसार ड्यूटी के समय पुलिसकर्मी फेसबुक, व्हाट्सएप या अन्य सोशल मीडिया एप यूज नहीं कर सकते हैं. इसके अलावा मोबाइल पर बिना किसी वाजिब कारण के बातचीत भी नहीं कर सकते हैं. यदि वो ऐसा करते हैं तो इसे अनुशासनहीनता माना जायेगा और उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जायेगी.

इसे भी पढ़े : तनाव,">https://lagatar.in/how-did-imports-from-china-reach-record-level-even-after-tensions-clashes-sanctions-martyrdom/80075/">तनाव,

झड़प, प्रतिबंध व शहादत के बाद भी चीन से आयात रिकॉर्ड स्तर पर कैसे पहुंच गया!

ड्यूटी पर मोबाइल चलाते हैं पुलिसकर्मी

जारी आदेश के अनुसार, चौक-चौराहों या अन्य महत्वपूर्ण स्थान पर विधि-व्यवस्था को लेकर पुलिस अफसरों और जवानों की ड्यूटी लगायी जाती है. पुलिस कर्मियों का कर्तव्य है कि वे ड्यूटी के दौरान सजग रहें. बिहार में कई ऐसे मामले सामने आये हैं, जब पुलिस अफसर और जवान बेवजह मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट का इस्तेमाल करते पाये गये हैं.

इसे भी पढ़े :शेयर">https://lagatar.in/the-stock-market-opened-with-a-fall-sensex-fell-by-286-points-nifty-below-16-thousand/80077/">शेयर

बाजार गिरावट के साथ खुला, सेंसेक्स 286 अंक टूटा, निफ्टी 16 हजार के नीचे

काम से ध्यान भटकाता है मोबाइल का उपयोग

मोबाईल का अनावश्यक उपयोग और सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके कर्मियों का ध्यान भटक जाता है. इससे उनकी कार्यक्षमता और दक्षता में कमी आती है. साथ ही यह अनुशासनहीनता की श्रेणी में भी आता है. ऐसा करने से आम जनता के बीच पुलिस की छवि धूमिल तो होती ही है. इसके साथ ही राज्य पुलिस की छवि पर नकारात्मक प्रभाव भी पड़ता है. 

इसे भी पढ़े : बिहार">https://lagatar.in/bihar-1174-new-corona-patients-found-in-24-hour-3100-recovered-59-died/80045/">बिहार

: 24 घंटे में मिले कोरोना के 1174 नये मरीज, 3100 हुए स्वस्थ, 59 की मौत

आदेश के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई


डीजीपी एसके सिंघल ने पुलिस अफसरों और कर्मियों को कर्तव्य के दौरान मोबाइल या इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का प्रयोग नहीं करने का आदेश दिया है. डीजीपी ने कहा कि केवल विशेष परिस्थिति में पुलिस जवानों को छूट मिलेगी. आदेश के उल्लंघन को अनुशासनहीनता मानकर पुलिस जवानों पर कार्रवाई की जायेगी.

[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp