Ranchi : नामकुम थाना प्रभारी पर अपराधिक तत्वों को संरक्षण देने का आरोप लगा है. यह आरोप नामकुम थाना क्षेत्र के रहने वाले राजेश कुमार सिंह ने लगाया है.इसकी शिकायत राजेश कुमार सिंह ने जोनल आईजी से की है. पढ़ें – साहिबगंज : पत्थर व्यवसाई संघ ने जेएमएम केंद्रीय सचिव से की मुलाकात़
इसे भी पढ़ें – एकता की मिसाल : मुस्लिम परिवार ने हिंदू का किया अंतिम संस्कार, लगाये राम नाम सत्य है के नारे
अपराधी को संरक्षण देने और प्राथमिकी दर्ज नहीं करने की शिकायत
आइजी से की गयी शिकायत में राजेश कुमार सिंह ने कहा है कि नामकुम थाना प्रभारी अपराधी को संरक्षण देते है और मेरे साथ हुए अपराध को लेकर दोषियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज नहीं करते हैं. शिकायत में बताया है कि वर्ष 2018 में स्कूल खोलने के उद्देश्य से बेला लोहार से जमीन खरीदी थी. म्यूटेशन के बाद निर्माण कार्य पूरा होने के पश्चात वर्ष 2019 से स्कूल शुरू किया गया. बीते मार्च में जमीन के पूर्व मालिक बेला लोहार नशे में धुत होकर करीब एक दर्जन अज्ञात लोगों के साथ लाठी डंडे हथियार से लैंस होकर स्कूल पहुंचा और गाली गलौज करने लगा. इनलोगों ने जमीन खाली करने को कहा खाली नहीं करने पर 20 लाख रुपये की मांग की गयी. पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी. बीते 27 मई को भी पुनः बेला लोहार अन्य लोगों के साथ स्कूल पहुंचकर दो दिन में 20 लाख रुपये पहुंचाने का धमकी दी. अन्यथा गोली मारकर हत्या करने की धमकी दी .
इसे भी पढ़ें – रिम्स में नवजात का शव मिलने से समसनी, लोगों में कौतूहल
पुलिस द्वारा कार्रवाई का भरोसा दिया गया
नामकुम थाना में 28 मई को लिखित शिकायत की गयी. पुलिस द्वारा कार्रवाई का भरोसा दिया गया, साथ ही एसआई बाबूलाल टुडू का मोबाइल नंबर भी दिया गया. 29 जून को बेला लोहार सुबह सात बजे जब बच्चे स्कूल पहुंच रहे थे. उसी समय करीब दो दर्जन अपराधियों के साथ हथियार से लैस होकर पहुंचा. मामले की सूचना एसआई बाबूलाल टूडु को फोन पर दी गयी. एसआई थाना में बल की कमी बताकर नहीं आया, और 9 बजे थाना बुलाया. 9 बजे थाने पहुंचे, काफी इंतजार के बाद 1 बजे दोपहर थाना प्रभारी आये, मामले की जानकारी थाना प्रभारी को दी गयी तो कार्रवाई करने से इंकार कर दिया. सिविल विवाद बताकर स्कूल बंद करने की सलाह दे डाली. साथ ही थानेदार ने कहा स्कूल खोलने पर जान माल की हानि हो सकती है. हम मदद नहीं कर सकते.
Leave a Reply