Dumka : शनिवार को दुमका अधिवक्ता संघ के 16 पदों के लिए मतदान सम्पन्न हो गया. मतदान प्रात:11 बजे से अपराह्न चार बजे तक हुआ. कुल 396 मतदाताओं में से 372 मतदाताओं ने वोट डाले. 16 पदों के लिए 36 प्रत्याशी मैदान में हैं. निर्वाचित पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार गोराई की देखरेख में मतदान सम्पन्न हुआ. संघ के हॉल में कुल 12 बूथ बनाए गए थे. जबकि वैसे वरीय अधिवक्ता जो हाल तक पहुंचने में सक्षम नहीं थे, उनके लिए एक बूथ नीचे बनाया गया था.
इसे भी पढ़ें –झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की बैठक में विमल प्रसाद बने कृषि विभाग संघ के अध्यक्ष
अधिवक्ताओं को 3 मत पत्र दिए गए
मतदान के लिए अधिवक्ताओं को 3 मत पत्र दिए गए. जिसमें सिर्फ काले या नीले बॉल पॉइंट पेन से प्रत्याशी के नाम के सामने सही का चिह्न लगाकर बैलट पेपर को मत पेटी में डाला गया. पहले बैलट पेपर में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और महासचिव , दूसरे में संयुक्त सचिव, प्रशासन संयुक्त सचिव, पुस्तकालय कोषाध्यक्ष सह कोषाध्यक्ष और तीसरे बैलट पेपर में कार्यकारिणी सदस्य प्रत्याशियों के नाम थे. मतगणना का काम शीघ्र ही शुरू होगा.
[wpse_comments_template]