Search

प्रज्ञा सिंह चुनी गयीं SCBA की महासचिव, झारखंड के लिए SC में लड़ती हैं केस

Ranchi/Delhi :   सुप्रीम कोर्ट में झारखंड सरकार का पक्ष रखने वाली अधिवक्ता प्रज्ञा सिंह बघेल सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (SCBA) की महासचिव चुनी गयी हैं. 20 मई को हुए इस चुनाव में प्रज्ञा को रिकॉर्ड 1241 वोट मिले. उनके खिलाफ मैदान में 8 प्रत्याशी थे, लेकिन प्रज्ञा को भारी जनसमर्थन मिला. प्रज्ञा सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन की चौथी महिला अधिवक्ता हैं जिन्हें महसचिव का चुनाव जीता है. इसे भी पढ़ें : CG">https://lagatar.in/cg-encounter-with-security-forces-in-sukma-one-naxalite-killed-one-soldier-also-martyred/">CG

: सुकमा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़, एक नक्सली ढेर, एक जवान भी शहीद
दरअसल सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद 20 मई को सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों का चुनाव हुआ था, जिसमें करीब 2500 वकीलों ने मतदान किया था. इस चुनाव में सुप्रीम कोर्ट के वरीय अधिवक्ता विकास सिंह सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गये हैं. युवा एवं अनुभवी अधिवक्ता प्रज्ञा सिंह सुप्रीम कोर्ट में राज्य सरकार की ओर से कई महत्वपूर्ण मामलों मे पक्ष रख रही हैं. इसे भी पढ़ें : ज्योति">https://lagatar.in/tv-anchors-and-social-media-experts-are-hiding-the-real-issues-in-the-name-of-jyoti-malhotra/">ज्योति

मल्होत्रा के बहाने असली मुद्दे गायब करते टीवी एंकर्स व सोशल मीडिया के धुरंधर
Follow us on WhatsApp