एंटीलिया केस अपडेट : तिहाड़ जेल में रेड, आतंकी तहसीन अख्तर के बैरक से मोबाइल सीज
सरकार के साथ जानकारियां साझा करनी होगी
प्रकाश जावड़ेकर ने गुरुवार को आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंस कहा है कि डिजिटल न्यूज चलाने वालों को सरकार के साथ कुछ जानकारियां साझा करनी होगी. इसके लिए जल्द ही एक फॉर्म जारी किया जायेगा. जान लें कि सरकार ने इसको लेकर 25 फरवरी को नये नियमों की घोषणा की थी. उन्होंने कहा कि प्रिंट मीडिया और टीवी चैनलों के डिजिटल संस्करण अलग होते हैं जिनका कंटेंट काफी हद तक उनके पारंपरिक प्लेटफॉर्म जैसा ही होता है. इसे भी पढ़ें : 17">https://lagatar.in/17-states-implemented-one-nation-one-ration-card-system-uttarakhand-becomes-11th-state/36514/">17राज्यों ने लागू किया वन नेशन वन राशन कार्ड सिस्टम, उत्तराखंड बना 11वां राज्य
सबको एक मंच पर लाने की कोशिश
हालांकि उनके पास ऐसे कंटेट भी होते हैं जो विशेष रूप से डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए होता है. इसलिए इन सबको एक मंच पर लाने की कोशिश की जारी है. बता दें कि बैठक में इंडिया टुडे, दैनिक भास्कर, हिंदुस्तान टाइम्स, इंडियन एक्सप्रेस, टाइम्स ऑफ इंडिया, एबीपी, ईनाडु, दैनिक जागरण और लोकमत आदि सभी बड़े मीडिया संगठनों के प्रतिनिधि शामिल थे. चर्चा के क्रम में न्यूज प्रोवाइडर्स ने प्रकाश जावड़ेकर नये नियमों के अनुपालन करने पर आने वाली चुनौतियों से अवगत कराया. साथ ही सटीक सूचनाओं के फ़्लो को सुनिश्चित करने पर चिंता व्यक्त की. न्यूज प्रोवाइडर्स ने मंत्री को अवगत कराया कि पेशेवर संगठन होने के नाते उनके न्यूज रूम्स में प्रक्रियाओं की एक श्रृंखला होती है. ताकि केवल सटीक जानकारी ही न्यूज रूम से शेयर की जा सके. इसे भी पढ़ें : चुनाव">https://lagatar.in/the-election-commission-termed-the-allegations-made-in-tmcs-memorandum-unfortunate-on-mamtas-injuries/36503/">चुनावआयोग ने ममता के घायल होने पर टीएमसी के ज्ञापन में लगाये गये आरोपों को दुर्भाग्यपूर्ण बताया