Kolkata : चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने दावा किया है कि प. बंगाल चुनाव में भाजपा को 40 फीसदी वोट मिलने जा रहे हैं, लेकिन उसके बाद भी भाजपा की सीटें 100 के पार नहीं जायेगी और अगर ऐसा होगा है तो वह अपना यह काम ही छोड़ देंगे.
प्रशांत किशोर आजतक से बात कर रहे थे. हालांकि प्रशांत ने माना कि पीएम नरेंद्र मोदी का प्रभाव बंगाल चुनाव में देखने को मिल रहा है, लेकिन सीएम ममता बनर्जी एक कद्दावर नेता हैं. उनके पीछे लोगों का एक वर्ग है जिनकी वजह से वह सीएम बनीं. ऐसे में उन्हें खारिज नहीं किया जा सकता है. प्रशांत किशोर ने कहा कि ममता ही बंगाल में सरकार बनायेगी.
भाजपा आक्रामक प्रचार कर रही है
प्रशांत के अनुसार भाजपा आक्रामक प्रचार कर रही है. ममता के लोगों को भी निशाना बनाया जा रहा है, लेकिन इसके बाद भी उनकी दाल नहीं गलेगी. बंगाल के लोगों में ममता के प्रति जो लगाव है वह आज भी बरकरार है. ममता लोगों के इसी जुड़ाव के चलते मजबूती से चुनाव मैदान में खड़ी हैं. चुनाव रणनीतिकार ने कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा 18 सीटों पर जीती थी. इसका मतलब कि भाजपा लगभग सवा सौ असेंबली सीटों पर अपना प्रभाव रखती है. लेकिन इतनी सीटें जीतने के बाद भी उनकी सरकार बनने के आसार नहीं.
प्रशांत किशोर के अनुसार 294 सीटों की विस में बहुमत के लिए जो आंकड़ा चाहिए वह भाजपा की पहुंच से काफी दूर है. एंकर के एक सवाल के जवाब में प्रशांत ने कहा कि वह अपनी उस बात पर कायम हैं, जिसमें उन्होंने कहा था कि भाजपा सौ का आंकड़ा पार नहीं करेगी. उनका कहना था कि अगर ऐसा होता है तो वह जो काम कर रहे हैं उसे छोड़ देंगे.
चैट लीक होने जैसी कोई बात नहीं है
उनका कहना था कि वो जो काम कर रहे हैं उसमें उनकी गहरी समझ है. एंकर के एक सवाल पर प्रशांत ने कहा कि चैट लीक होने जैसी कोई बात नहीं है, उन्हें अच्छी तरह अंदाजा था कि जो बात वह कह रहे हैं उसे कई लोग सुन रहे हैं. लेकिन भाजपा ने इसके एक हिस्से को ही सार्वजनिक किया.
सुबह की न्यूज डायरी | 13 April | झारखंड में एक्टिव केस 15 हजार से अधिक | राफेल पेपर लीक- अंतिम किस्त | 48 घंटे से शवों को मुक्ति का इतंजार | परिस्थितियों में 7 बड़े अंतर | इसके अलावा और भी 27 खबरें व वीडियो