Search

Prayagraj : अतीक अहमद-अशरफ हत्याकांड में योगी सरकार का निर्णय, तीन सदस्‍यीय आयोग जांच करेगा

Lucknow : अतीक अहमद- अशरफ अहमद हत्याकांड की जांच के लिए योगी सरकार ने तीन सदस्‍यीय आयोग का गठन किया है. खबरों के अनुसार गृह विभाग द्वारा कमीशन ऑफ इनक्वायरी एक्ट 1952 के तहत 15 अप्रैल को प्रयागराज में हुई अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड की जांच के लिए न्यायिक आयोग का गठित किया गया है. इस क्रम में गृह विभाग ने औपचारिक आदेश जारी कर दिये हैं. जानकारी के अनुसार तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग को दो माह के अंदर पूरे प्रकरण की जांच कर रिपोर्ट सरकार को सौंपने का आदेश दिया गया है. इसे भी पढ़ें : कर्नाटक">https://lagatar.in/in-karnatakas-kolar-rahul-gandhi-attacks-the-prime-minister-calls-adani-a-symbol-of-corruption/">कर्नाटक

के कोलार में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर हल्ला बोला, अडानी को भ्रष्टाचार का प्रतीक बताया

किन परिस्थितियों में इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया

आयोग यह जांच करेगा कि किन परिस्थितियों में इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया. तीन सदस्यीय आयोग अरविंद कुमार त्रिपाठी द्वितीय सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति, उच्च न्यायालय इलाहाबाद के नेतृत्व में गठित होगा. आयोग में सुबेश कुमार सिंह, आईपीएस सेवानिवृत्त डीजीपी उत्तर प्रदेश और बृजेश कुमार सोनी सेवानिवृत्त जनपद न्यायाधीश उत्तर प्रदेश अन्य दो सदस्य होंगे. इसे भी पढ़ें : अतीक">https://lagatar.in/atiq-ahmed-ashraf-murder-case-opposition-furious-said-bjp-has-made-india-a-mafia-republic/">अतीक

अहमद -अशरफ हत्याकांड : विपक्ष आगबबूला, कहा, भाजपा ने भारत को माफिया गणराज्य बना दिया

केंद्रीय गृह मंत्रालय को योगी सरकार ने भेजी रिपोर्ट

खबर है कि अतीक अहमद और अशरफ हत्‍याकांड में यूपी सरकार ने केंद्रीय गृहमंत्रालय को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. गृह मंत्रालय के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी संजय प्रसाद और यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के बीच हुई बैठक के बाद यह रिपोर्ट प्रेषित की गयी है. इस रिपोर्ट में क्‍या लिखा गया है, इसके बारे में ज्‍यादा जानकारी सामने नहीं आयी है. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp