Search

राज्य में प्री मानसून गतिविधि ने पकड़ी रफ्तार, दो दिन बाद बारिश के आसार

Ranchi : राजधानी समेत झारखंड में प्री-मानसून गतिविधि रफ्तार पकड़ने लगी है. गर्मी बढ़ने के साथ ही मौसम करवट लेने लगा है. अगले दो दिन गर्मी के बाद रांची समेत झारखंड के कई हिस्सों में मौसम बदलने का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है. 15 से 18 अप्रैल तक राज्य के कई हिस्सों में हल्के बादल छा सकते हैं. इस दौरान कहीं-कहीं तेज गरज, आंधी और वज्रपात के साथ हल्की बारिश भी सकती है. प्री मानसून गतिविधि बढ़ने की संभावना से तीखी गर्मी से राहत मिल सकती है.

मौसम बदलाव से तापमान में आएगी कमी

मौसम विभाग के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान कई हिस्सों में बादल छाए रहे. खासकर राज्य के दक्षिणी हिस्सों में कई स्थानों पर बारिश हुई. सबसे अधिक बारिश चाईबासा में 25.2 मिमी बारिश हुई. इसके अलावा घाटशिला और सरायकेला-खरसावां में भी बारिश हुई.

मौसम बदलाव से झारखंड के तापमान में कमी आएगी. हालांकि इस बदलाव का असर पलामू और आसपास के जिलों में कम पड़ेगा. अगले 24 घंटों के दौरान इन दोनों जिलों का अधिकतम तापमान 40.0 डिग्री के पार रहेगा. पलामू का तापमान 41 डिग्री रहने की संभावना व्यक्त की गई है.

मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि राज्य में अगले 48 घंटों के दौरान मौसम शुष्क और गर्म रहेगा. लेकिन इसके बाद मौसम में बदलाव से गर्मी में मामूली कमी आ सकती है.

Follow us on WhatsApp