Ranchi: प्रीति कुमार ने (ED) प्रवर्तन निदेशालय से समय मांगा है. प्रीति कुमार ने केरल में होने का हवाला देकर ईडी से समय मांगा हैं. प्रीति कुमार से बरियातू रोड स्थित बर्लिन अस्पताल मामले में पूछताछ होनी है. इस मामले को लेकर ईडी ने बीते 28 दिसंबर 2023 को समन भेजकर प्रीति कुमार को तीन जनवरी को पूछताछ के उपस्थित होने को कहा था. बता दें कि बीते पांच दिसंबर को ईडी ने बर्लिन अस्पताल में सर्वे किया था. ईडी के अधिकारियों ने बर्लिन अस्पताल की जमीन की मापी भी की थी. इसे भी पढ़ें- हुसैनाबाद">https://lagatar.in/hussainabad-movement-against-hit-and-run-law-wheels-of-big-vehicles-stopped/">हुसैनाबाद
: हिट एंड रन कानून के खिलाफ आंदोलन, बड़ी गाड़ियों का चक्का थमा [wpse_comments_template]

प्रीति कुमार ने ईडी से मांगा समय, बर्लिन अस्पताल मामले में होनी है पूछताछ
