निगम की तैयारियां अंतिम चरण में- अपर नगर आयुक्त
निगम के अपर नगर आयुक्त कुंवर सिंह पाहन ने बताया कि सरहुल को लेकर रांची नगर निगम की तैयारियां अंतिम चरण में है. शहर में कुल 121 छोटे- बड़े आखाड़ा हैं. सिरमटोली, हतमा औऱ करम टोली के सरना स्थल पर सबसे ज्यादा भीड़ होती है, जिसके लिए निगम सभी जगहों पर जमीन समतलीकरण का काम कर रहा है. सरना स्थल से जुड़े संपर्क पथों की विशेष अभियान के तहत सफाई की जा रही है. इसकी मॉनिटरिंग निगम के अधिकारी कर रहे हैं. जुलूस वाले सारे रूट पर मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था की जाएगी. सभी सरना स्थल पर पारंपरिक कलाकृतियां बनाई जा रही हैं. अलबर्ट एक्का चौक पर भीड़ के मूवमेंट के लिए निगम जिला प्रशासन के साथ योजना बना रहा है. सभी सरना स्थल की कमिटी से बात की गई है. जुलूस वाले रूट में निगम की तरफ से टैंकरों द्वारा पीने के पानी की व्यवस्था की जाएगी. इसके साथ ही शहर के सभी शौचालयों में नि:शुल्क सुविधा मिलेगी. इसे भी पढ़ें – मैत्री">https://lagatar.in/speakers-xi-beat-chief-ministers-xi-by-8-wickets-in-a-friendly-match/">मैत्रीमैच में स्पीकर एकादश ने मुख्यमंत्री एकादश को 8 विकेट से हराया [wpse_comments_template]