Search

जायडस कैडिला कोरोना वैक्सीन की कीमत तय, एक डोज की कीमत 265 रुपये होगी

New delhi :  जायडस कैडिला की कोराना वैक्सीन ‘जाइकोव-डी’ की कीमत सोमवार को तय कर दी गयी. इसकी एक डोज की कीमत 265 रुपये होगी. भारत सरकार ने एक करोड़ डोज का ऑर्डर दिया है. कंपनी ने कहा कि केंद्र सरकार के साथ परामर्श करने के बाद कीमत तय की गयी है. टीका पारंपरिक सिरिंज की बजाय नीडल मुक्त एप्लीकेटर के माध्यम से दिया जाएगा. एप्लीकेटर का नाम फार्माजेट  है.फार्मा कंपनी की ओर से एक नियामक फाइलिंग में कहा गया गया है कि जायडस कैडिला को विश्व के पहले प्लाज्मिड डीएनए टीके जायकोव-डी की एक करोड़ खुराक की आपूर्ति करने का ऑर्डर भारत सरकार से मिला है. खुराक 265 रुपये प्रति के हिसाब से दी जाएगी और नीडल मुक्त एप्लीकेटर 93 रुपये प्रति खुराक की दर से दिया जाएगा. जिसमें जीएसटी शामिल नहीं होगा. इसे भी पढ़ें-हैदरनगर:">https://lagatar.in/haidernagar-the-headman-laid-the-foundation-stone-of-the-culvert-in-godadih-panchayat/">हैदरनगर:

गोड़ाडीह पंचायत में मुखिया ने किया पुलिया का शिलान्यास

तीन खुराकों को 28 दिनों के अंतराल पर दिया जाना है

बताया गया कि ‘जाइकोव-डी’ की तीन खुराकों को 28 दिनों के अंतराल पर दिया जाना है. रविवार को सूत्रों ने बताया था कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में विकसित दुनिया के पहले डीएनए-आधारित कोविड-19 टीके को टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल करने के लिए शुरुआती कदमों को हरी झंडी दिखा दी है. [wpse_comments_template]  
Follow us on WhatsApp