
Ghatshila (Rajesh Chowbey) : शैक्षणिक वर्ष 2023 यूजी सेमेस्टर वन के नामांकन प्रक्रिया में हो रहे बदलाव को लेकर घाटशिला कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आरके चौधरी ने रविवार को बताया कि इस वर्ष यूजीसी के गाइडलाइन के अनुसार नामांकन प्रक्रिया में काफी बदलाव होने जा रहा है. यूजी सेमेस्टर वन में नामांकन से पूर्व अब विद्यार्थियों को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) देना होगा. इसमें ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 मार्च तक निर्धारित है. इसमें वैसे छात्र-छात्राएं आवेदन करेंगे जो इस वर्ष इंटरमीडिएट की परीक्षा दे रहे हैं या फिर पूर्व में इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण कर कहीं नामांकन नहीं करवा पाए हैं.

इसे भी पढ़ें : चाईबासा : नीमडीह पंचायत में जलापूर्ति योजना अधूरी, ग्रामीण परेशान
20 से 31 मई के बीच होगी परीक्षा
प्राचार्य डॉ. चौधरी ने बताया कि जिस तरह मेडिकल कॉलेज में नामांकन हेतु नीट की परीक्षा होती है, इंजीनियरिंग के कॉलेज में प्रवेश के लिए जेईई की परीक्षा राष्ट्रीय स्तर पर होती है, ठीक उसी तरह विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में नामांकन के लिए छात्रों को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) देने की व्यवस्था की गई है. यह परीक्षा इस वर्ष 20 से 31 मई के बीच होने वाली है. परीक्षा का पैटर्न कंप्यूटर बेस्ड एवं ऑब्जेक्टिव टाइप का होगा.
इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर : एस्बेस्टस काटकर एसी का कंप्रेसर मशीन चोरी
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी लेगी परीक्षा
प्राचार्य ने यह भी बताया कि शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा उच्च शिक्षा संस्थानों में प्रवेश के लिए कुशल एवं पारदर्शी रूप से छात्रों की परीक्षा आयोजित करने हेतु सोसाइटी पंजीकरण अधिनियम (1860) के तहत एक स्वतंत्र, स्वायत्त और आत्मनिर्भर प्रमुख परीक्षण संगठन के रूप में ”नेशनल टेस्टिंग एजेंसी” (एनटीए) का गठन किया गया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ही कोल्हान विश्वविद्यालय के विविध महाविद्यालयों में नामांकन हेतु एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन करेगी. ऐसा माना जा रहा है कि केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा ”सीयूईटी” छात्रों को देशभर के विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों में प्रवेश लेने का एकल विंडो का अवसर प्रदान करेगी.


