Search

निजी अस्पताल ने राज्यपाल के पोते से वसूले 51 हजार रुपये, मामूली पेट दर्द के बाद हुए थे भर्ती

Ranchi : झारखंड में निजी अस्पतालों की मनमानी का मामला एक बार फिर सामने आया है. जहां राज्यपाल रमेश बैस को भी मामूली इलाज के लिए हजारों रूपये देने पड़े है. बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले राज्यपाल के पोते (भतीजे के बेटे) के पेट में दर्द उठा. जिसके बाद राजभवन के अधिकारियों ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां दवा देने के थोड़ी देर बाद ही राज्यपाल के पोते पूरी तरह से ठीक हो गये. लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें 24 घंटे के निगरानी की बात कहकर दो दिनों तक भर्ती रख लिया. इसे भी पढ़ें - भोजपुरी">https://lagatar.in/bhojpuri-actress-rani-chatterjee-turned-down-the-offer-of-bigg-boss-revealed-about-the-show/">भोजपुरी

एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने ठुकराया बिग बॉस का ऑफर, शो को लेकर कह दी बड़ी बात

अस्पताल के एक रूम का किराया आठ हजार रूपये है

मिली जानकारी के अनुसार राज्यपाल के पोते के पेट में दर्द गैस की वजह से हुआ था. लेकिन निजी अस्पताल ने उसे दो दिन भर्ती रख लिया और उस दो दिन का बिल 51 हजार रूपये थमा किया. जब इस मामले को अस्पताल प्रबंधन से पूछा गया तो उन्होने बताया कि अस्पताल में एक रूम का चार्ज प्रतिदिन आठ हजार रूपये है. और डॉक्टर द्वारा मरीज को देखने के लिए प्रति विजिट आठ सौ रुपये लिये जाते है. राज्यपाल के पोते के रूम में डॉक्टर ने चार बार विजिट किया है. जबकि जांच व अन्य खर्च के नाम पर अलग से पैसे लिये गये है. इसे भी पढ़ें -पाकिस्तान">https://lagatar.in/earthquake-in-pakistans-balochistan-20-killed-150-injured/">पाकिस्तान

के बलूचिस्तान में भूकंप, 20 लोगों के मारे जाने की खबर,150  घायल

फाइव स्टार होटलों से भी महंगे है राजधानी के निजी अस्पताल

बता दें कि राजधानी में होटलों से महंगा निजी अस्पताल का रूम है. जहां एक फाइव स्टार होटल के एक रूम का किराया साढ़े पांच हजार व टैक्स है. वहीं एक निजी अस्पताल के एक रूम का किराया आठ हजार रूपये है. इसे भी पढ़ें -बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-woman-who-went-out-to-collect-vegetables-dies-in-road-accident/">बोकारो

: सब्जी लेने निकली महिला की सड़क दुर्घटना में मौत [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp