Ranchi: सरकारी प्रतिष्ठानों में निजी सुरक्षा गार्ड की प्रतिनियुक्ति नहीं होगी. सभी सरकारी प्रतिष्ठानों में होमगार्ड के जवानों से सेवा ली जाएगी. इसे लेकर सरकार के संयुक्त सचिव ने अपर मुख्य सचिव,प्रधान सचिव,सभी विभागाध्यक्ष,सभी आयुक्त और सभी जिले के डीसी को पत्र लिखा है.
होमगार्ड की प्रतिनियुक्ति करने का आदेश
सरकार के संयुक्त सचिव के द्वारा लिखे पत्र में कहा गया है कि राज्य सरकार ने भली-भांति विचारोंपरांत यह निर्णय लिया है कि राज्य सरकार का कोई भी विभाग सुरक्षा कार्य के लिए निजी सुरक्षा गार्ड को नहीं लगाएं और आवश्यकता अनुसार होमगार्ड को ही प्रतिनियुक्ति पर लेकर सुरक्षा कार्य के लिए लगाया जाये. संयुक्त सचिव ने अनुरोध करते हुए कहा कि सरकार के द्वारा लिए गए निर्णय के आलोक में होमगार्ड को ही प्रतिनियुक्ति पर लेकर सुरक्षा कार्य पर लगाएं.
Leave a Comment