LagatarDesk: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जोनस इन दिनों अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए लंदन में है. उन्होंने शूटिंग के दौरान खुद की एक तस्वीर साझा की है. प्रियंका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कई तस्वीरें शेयर की हैं. पहली तस्वीर में एक्ट्रेस खून से लथपथ नजर आ रही है.उन्होंने पूछा, आपको क्या लगता है कि सिटाडेल 2 के इस एपिसोड में क्या हो रहा है. तस्वीर में वो बारिश की ठंड से बचने के लिए जैकेट पहने दिख रही हैं और हाथों में हॉट वाटर बॉटल ले रखा है. एक्ट्रेस कैमरे की तरफ मुस्कराते हुए दिख रही हैं, लेकिन उनके चेहरे पर ठंड की झलक साफ दिखाई दे रही है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, जब नवंबर में लंदन में बारिश होती है.
प्रियंका ने कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर की, जिसमें उन पर सूरज की किरणें पड़ रही. दोनों तस्वीरों में एक्ट्रेस कैमरे के लिए पोज देते हुए नजर आ रही हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, सूरज की रोशनी से खेल रही हूं. एक्ट्रेस “सिटाडेल 2” सीरीज में नजर आने वाली हैं. इसमें उनके साथ एक्टर रिचर्ड मैडेन दिखाई देंगे. हालांकि सीजन 2 से जुड़ी जानकारी को गुप्त रखा गया है. सिटाडेल का पहला सीजन 2023 में रिलीज किया गया था. इसमें रिचर्ड मैडेन और प्रियंका चोपड़ा अहम किरदार में नजर आए थे.