Search

सिख धर्म को समर्पित प्रभात फेरी पर आधारित शॉर्ट फिल्म का किया जा रहा निर्माण

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/11/PRABHAT-FERI-SHORT-FILM-1-212x300.jpg"

alt="" width="212" height="300" /> Jamshedpur : गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव के मौके पर सिख धर्म को समर्पित एक शॉर्ट फिल्म का निर्माण किया जा रहा है. इस फिल्म में प्रभात फेरी के महत्त्व को दर्शाया गया है. शहर में इस फिल्म की शूटिंग की जा रही है. इसमें प्रभात फेरी का क्या महत्व है, यह दर्शाने का प्रयास की गया है. फिल्म के निर्देशक और निर्माता कुमार राजेश ने बताया कि गुरु नानक जयंती और गुरु गोविंद सिंह जयंती के 10 दिन पहले से सिख समाज के लोग प्रभात फेरी निकालते हैं. प्रभात फेरी में सभी सम्मिलित लोग भजन कीर्तन करते हैं और अपने गुरु को याद करते हैं. इसे भी पढ़ें : बड़ाजामदा">https://lagatar.in/calling-eminent-people-in-barajamda-and-writing-letters-on-the-pads-of-plfi-levies-are-demanding-criminals/">बड़ाजामदा

में प्रतिष्ठित लोगों से फोन कर और पीएलएफआई के पैड पर पत्र लिख अपराधी मांग रहे लेवी
इसमें भजन के साथ-साथ फिल्म में एक छोटी सी कहानी द्वारा बताया गया है कि प्रभात फेरी का क्या महत्व है. हमें प्रभात फेरी में क्यों जाना चाहिए. इसके निर्माता और निर्देशक कुमार राजेश फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. इसमें मुख्य भूमिका में गौतम शंकर, परविंदर भाटिया, राजवीर सिंह भाटिया, विराज सिंह भाटिया, दिलराज कौर नजर आएंगे. यह शॉर्ट फिल्म जल्द ही सोशल मीडिया पर रिलीज होगी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp