Ranchi : कांके रोड स्थित कैंब्रियन पब्लिक स्कूल में पृथ्वी दिवस के अवसर पर ‘सुरक्षित पृथ्वी स्वस्थ जीवन’ थीम पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रीसिंपल डॉ. नीता पांडेय ने बच्चों को पृथ्वी का महत्व समझाया. डॉ. नीता पांडेय ने कहा कि पृथ्वी एक ऐसा ग्रह है, जहां जीवन के विकास सहित अन्य मानव संसाधन उपलब्ध हैं. इस ग्रह पर हमारी असंख्य पीढ़ियां पली-बढ़ी हैं. आने वाले समय में भी कई पीढ़ियां यहां विकसित होंगी. इसलिए हमारा यह दायित्व है कि हम पृथ्वी को सुरक्षित रखने में अपना महत्तम योगदान दें. प्रीसिंपल ने आगे कहा कि हमारी जागरूकता और छोटी-छोटी आदतें पृथ्वी को सुरक्षित रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं. (पढ़ें, गढ़वा में शादी समारोह में चल रहे आर्केस्ट्रा प्रोग्राम में चली गोली, एक व्यक्ति घायल)
बच्चों ने कबाड़ की वस्तुओं से बनाये उपयोगी सामान
इससे पहले स्कूल में इंटर हाउस नाटक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें यमुना हाउस को पहला, सतलज और गोदावरी हाउस को दूसरा और गंगा हाउस को तीसरा स्थान मिला. इस अवसर पर बच्चों ने ‘ बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट’ प्रदर्शनी के लिए कबाड़ की वस्तुओं से उपयोगी सामान बनाकर पृथ्वी को स्वच्छ रखने का संदेश दिया.
इसे भी पढ़ें : सत्ता में बैठे दल सरकारी धन का दुरुपयोग तो नहीं कर रहे…लोक सेवक यह जरूर सोचें : पीएम मोदी
कार्यक्रम को सफल बनाने में इनकी रही भूमिका
कार्यक्रम का संयोजन एक्टिविटी कोर्डिनेटर आशा राज, कोर्डिनेटर विनीता वर्मा और मीनू सहाय ने किया. इस दौरान गौतम कुमार नायक और डॉ शिल्पा शाहदेव बतौर निर्णायक उपस्थित रहीं. मंच का संचालन विनीत कौर ने किया. बच्चो ने क्रमश: गंगा, यमुना, सतलज और गोदावरी हाउस की इंचार्ज कावेरी भट्टाचार्य, शारदा सुमन,कुमारी पूजा और सुषमा तिवारी के निर्देशन पर कार्यक्रम की प्रस्तुत की.
इसे भी पढ़ें : मोतिहारी : कोल्ड स्टोरेज में पाइप लाइन फटने से अमोनिया का रिसाव, मची अफरा-तफरी
Leave a Reply